पटना: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के साथ उनकी संवेदना है लेकिन इस घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी जिम्मेदारी लेना चाहिए. लालू ने कहा कि मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है.
मिसमैनेजमेंट के कारण मौतें: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने दिल्ली भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा, 'बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ये रेलवे की गलती है. रेलवे के मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है. हमें काफी अफसोस है.'
'हादसे के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार': पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने अगर बेहतर इंतजाम किया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा, 'ये एकदम रेलवे का फेल्योर है. रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'
"बहुत दुखद घटना घटी है. यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है. मुझे काफी अफसोस है. रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए"- लालू प्रसाद यादव, पूर्व रेल मंत्री
तेजस्वी ने क्या कहा?: वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है और डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है.'
जेडीयू ने भी उठाए सवाल: वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना घट सकती है तो कहीं भी हो सकता है. इसलिए रेलवे को अविलंब इसे संज्ञान में लेना चाहिए. हालांकि नीरज ने विपक्ष से अपील की है कि ये आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है.
चिराग पासवान ने जताया दुख: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने घटना को दुखद बताते हुए इस पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ॐ शांति.'
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) February 16, 2025
ॐ शांति!#delhirailwaystation
भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 9 बिहार के लोग भी शामिल हैं. इनमें 5 महिलाएं और 4 बच्चों की भी जान गई है. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास की है. प्लेटफॉर्म 13 और 16 पर भगदड़ के कारण भीड़ के नीचे दबकर 18 लोगों की मौत हुई है.
High-level inquiry ordered https://t.co/Egaifp5Onx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
ये भी पढे़ं:
दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 4 बच्चों की गयी जान