नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ये दोनों भारतीय क्रिकेटर अब घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली और पंत का दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा संभावित टीम में नामित किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी के अपने आखिरी दो मुकाबलों में दिल्ली की तरफ से खेलने के लिए स्वागत है.
विराट और पंत खेलेंगे रणजी ट्रॉफी 2025
इन दोनों खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन खराब रहा, जिसके चलते भारत को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ गई थी. अब रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबर ने इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस को खुश कर दिया है. विराट कोहली अंतिम बार 2021 में रणजी ट्रॉफी खेले थे.
🚨 VIRAT KOHLI & RISHABH PANT IN DELHI RANJI PROBABLE SQUAD 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2025
- The inclusion of the International stars in the final squad is subject to their availability. pic.twitter.com/1jAPDMMHuC
डीडीसीए के एक सूत्र ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली और ऋषभ पंत हमारे स्टार खिलाड़ी हैं और दिल्ली के लिए खेलने के लिए उनका स्वागत है, लेकिन हमें उनके कार्यभार और एनसीए और भारतीय टीम प्रबंधन से मिलने वाले सुझावों पर गौर करना होगा'.
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा 23 जनवरी से शुरू होने वाले 2024-25 रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले सत्र के लिए पहले ही कमर कस चुके हैं. जबकि दिल्ली को 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है, इसके बाद 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ आखिरी ग्रुप गेम खेलना है.
🚨 DELHI SQUAD FOR 2ND ROUND IN THIS RANJI TROPHY 2025 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- Virat Kohli & Rishabh Pant in the Squad..!!!! pic.twitter.com/gMcWAUEWj5
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का दल
विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल , शिवम शर्मा, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, अर्पित राणा, विकास सोलंकी, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, भगवान सिंग, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, राहुल डागर, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह.