बेतियाः बिहार के बेतिया में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की रतनमाला पंचायत के डबरी सरेह की है. पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक के सिर पर चाकू से वार किया गया है. खून से लथपथ हालत में युवक का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है.
एटीएम से रुपए निकालने गया थाः मृतक की पहचान रतनमाला पंचायत के कोहड़गड गांव के वार्ड नं 18 निवासी रामजी राम का 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने चचेरे भाई रविकिशन के साथ पारस पकड़ी एटीएम से पैसा निकालने गया था. उसका चचेरा भाई पैसा निकालकर उसे देकर कहीं चला गया. उसके कुछ देर बाद ही उसका शव पारस पकड़ी के डबरी सरेह से बरामद हुआ.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासाः घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के साथ केरल में रहकर मजदूरी करता था. चार दिन पहले वह घर आया था. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. युवक की मई में शादी होने वाली थी. हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. चाकू से गोदकर हत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. कॉल डिटेल के आधार पर इसकी जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो पाएगा."-अखिलेश कुमार मिश्र, मझौलिया थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंःबहन को परीक्षा दिलाने घर से निकला था भाई, 2 दिन बाद मिला शव