गया: बिहार के गया में युवक की हत्या कर दी गयी. बदमाशों ने ईट पत्थर से कूचकर मार डाला और आंखें भी फोड़ दी. हत्या की घटना की जानकारी के बाद दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझी रही. बाद में शेरघाटी एसडीपीओ पहुंचे तो अमीन बुलाकर नापी करवाई गई. तब जाकर विवाद सुलझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
निर्मम तरीके से हत्या: घटना जिले के शेरघाटी और डोभी थाना के सीमा वाले क्षेत्र के बीच लकड़देवा गुगली आहर की है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है कि वह कहां का रहने वाला है? निर्मम हत्या की वारदात के बाद लोगों के बीच दहशत है. पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
"एक युवक की हत्या की घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शेरघाटी थाना में इस मामले का कांड अंकित किया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. हर बिंदु से जांच की जा रही है." -शैलेंद्र कुमार, शेरघाटी एसडीपीओ 1
जल्द ही इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा।(5/5)@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic.twitter.com/sdKNZWpNqD
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) January 23, 2025
एफएसल की टीम ने की जांच: पुलिस के अनुसार शेरघाटी थाना को सूचना मिली कि सिहपोखर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है. शेरघाटी थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे. एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. संभावित सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है.
शिनाख्त में जुटी पुलिस: ग्रामीणों के अनुसार काफी बेरहमी से युवक की हत्या की गई है. प्रतीत होता है कि ईट पत्थर से हत्या की वारदात की गई. वहीं, इस दौरान दोनों आंखें भी फोड़ डाली. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक के शव को गांव के लोग नहीं पहचान पाए हैं. अब पुलिस ही शव की शिनाख्त कर सकती है.
यह भी पढ़ें: मकेर का थानेदार बर्खास्त, बन बैठा था 'वसूली भाई', DIG ने लिया एक्शन