पटना: बिहार वाणिज्य कर विभाग एक्शन में है. टैक्स चोरी को लेकर विभाग के द्वारा पटना सहित कई जिलों में छापेमारी की गई है. पटना, गया, दरभंगा और जहानाबाद में छापेमारी की गई है. कर चोरी के मामले को लेकर वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पान मसाला, हार्डवेयर, ड्राई फ्रूट और स्टील के बिक्री से जुड़ी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग की कार्यवाही हुई है.
सेल टैक्स चोरी का मामला: वाणिज्य कर विभाग की ओर से पटना के पास गया के तीन, दरभंगा और जहानाबाद के एक-एक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है. 6.5 करोड़ रुपए की बिक्री छुपाने का मामला सामने आया है. ढाई करोड़ रुपए का स्टॉक भी पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान करोड़ों की बिक्री छुपाने का मामला प्रकाश में आया है.
कई दस्तावेज मिले: रविवार को भी विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग टीम के द्वारा छापेमारी की गई थी. जांच टीम को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं. लगभग ढाई करोड़ रुपए का बिना स्टॉक का सामान भी पकड़ा गया है. जीएसटी मिलाने के दौरान गड़बड़ी सामने आई है. पटना में पांच जगह पर छापेमारी की गई है. राज्य सरकार को टैक्स और पेनाल्टी के जरिए 2 करोड़ मिलने का अनुमान है.
जहानाबाद में 30 लाख का कर चोरी: जहानाबाद जिले में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. स्थानीय रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान तकरीबन 30 लाख की कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वाणिज्य कर की टीम पहुंची तो जांच में 32 लाख का स्टॉक नहीं पाया गया. माल बेच दिया गया था, लेकिन उसका कोई लेखा जोखा नहीं मिला. पिछले 3 साल से गड़बड़ी की जा रही थी और जीएसटी जमा नहीं कराया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: पटना में इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट कारोबारी और मिठाई दुकानवाले के यहां छापा