पटना: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली, यूपी के साथ साथ बिहार में कनकनी वाली ठंठ हो रही है. IMD के अनुसार अभी राहत की कोई उम्मीद है. शनिवार से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. तीन दिन बाद 27 जनवरी को बिहार में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
कल से बढ़ेगी: आपदा प्रबंधन की ओर से बिहार में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कोहरा, पछुआ हवा चलेगी. 24 जनवरी शुक्रवार को राज्य को अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति में पछुआ चलेगी. 25 को राज्य के उत्तरी जिलों में घना कोहरा रहेगा. 25 से 27 तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (23 जनवरी 2025 ).
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 23, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/BBiO5JDP1m
गया में सबसे ज्यादा कोहरा: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के गया जिले में सबसे ज्यादा कोहरा रहा. गया हवाई अड्डा पर 25 मीटर दृश्यता दर्ज किया गया. आईएमडी की ओर से इसका सेटेलाइट तस्वीर जारी किया गया है. बिहार के अलावा यूपी, असम, पश्चिम बंगाल में दृश्यता 0 मीटर रही.
आज, 23 जनवरी 2025 को 0830 बजे IST पर हवाई अड्डों एवं मौसम वेधशालाओं पर दर्ज की गई दृश्यता
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 23, 2025
Reported Visibility at Airports/Observatories at 0830 hrs IST of today, 23rd January 2025 #fog #weatherupdate #IMDWeatherUpdate #mausam #mausm #uttarpradesh #westbengal #Bihar… pic.twitter.com/zk0xVxPxij
मोतिहारी सबसे ठंडा जिला: बिहार का मोतिहारी सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों के मुकाबले तापमान में वृद्ध रही लेकिन कनकनी बरकरार रही. कल से राज्य का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मोतिहारी के अलावे समस्तीपुर, मुंगेर और जमुई में सबसे ज्यादा ठंड रही.
शीतलहर या ठंड से बचाव हेतु सलाह।
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 23, 2025
ठंड से बचें,सुरक्षित रहें ।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/QO3Dpjo7wz
आपदा विभाग का गाइडलाइन: बढ़ती ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन की ओर से टोल फ्री नबंर जारी किया गया है. लोगों के बीच कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था की जा रही है. आपदा विभाग की ओर से अगले एक सप्ताह तक लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 29 जिलों में जारी रहेगी कंपकंपी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट