बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रैक किनारे युवक का सिर कटा शव बरामद, कुछ महीने में होने वाली थी शादी - बेगूसराय में सिर कटा शव बरामद

Murder In Begusarai: बेगूसराय में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला है. मृतक की पहचान कर ली गई है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 5:00 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का सिर कटा शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि शव का हाथ बंधा हुआ था. इस बीच लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के उमेश नगर और आहोक स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिला है. युवक खगड़िया जिला का रहने वाला है. वह कल पटना के लिए घर से निकला था, जिसका शव मंगलवार को बरामद किया गया है.

धर से अलग मिला सिर: बताया जा रहा कि युवक का दोनों हाथ बंधा हुआ था. वही सिर धर से अलग था. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. युवक हिमाचल प्रदेश मे फार्मा कंपनी में काम करता था. वह कुछ दिन पहले ही घर आया था. वह एक दो दिन में वापस लौटकर काम पर जाने वाला था. कुछ महीने में युवक की शादी भी होने वाली थी.

रिटायर्ड दरोगा का पुत्र है मृतक:मृतक झारखंड में पुलिस सेवा से सेवानिवृत एक रिटायर्ड दरोगा का पुत्र था. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर वार्ड 33 निवासी बिशनदेव प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार के रूप मे हुई है. परिजनों ने बताया कि चंदन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

"चंदन की शादी बनमनखी मे तय की गई थी. कुछ महीने में उसकी शादी होने वाली थी. कल चंदन कुमार किसी आवश्यक कार्य से पटना जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन आज अहले सुबह उसके शव मिलने की जानकारी मिली. हमें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है." - बिशनदेव प्रसाद, मृतक के पिता

"चंदन का सिर धर से अलग कुछ दूरी पर बरामद किया गया है. इस मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले अपराधियों ने चंदन कुमार की गला रेतकर हत्या की. फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है." - दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष, साहेबपुर कमाल

इसे भी पढ़े- जमुई में टोटो चालक का सिर कटा शव बरामद, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details