करनाल:हरियाणा के करनाल में एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया है. तो वहीं मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जिसे मौके से तथ्य जुटाए हैं. मामले की आगामी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
पेड़ पर लटका मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय मनीष कुमार निवासी मोहदीनपुर ने आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नागला मेघा अमृतसर रोड पर आत्महत्या की है. राहगीरों द्वारा युवक का शव आज सुबह करीब 8 बजे पेड़ से लटका हुआ देखा गया था. आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
कोर्ट में पेशी के बाद घर नहीं लौटा: मृतक के मामा सुनील ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले कुछ लड़कों के साथ मनीष का झगड़ा हुआ था. जिसके चलते उनका कोर्ट में मामला विचाराधीन था. 21 नवंबर के दिन कोर्ट में उसकी पेशी थी. लेकिन कोर्ट में पेशी के बाद वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिवार वालों ने उसको तलाशने की कोशिश की लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला.