चंडीगढ: फरवरी महीने में एक सप्ताह प्यार के नाम होता है. इसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं. ये हफ्ता प्यार करने वालों के लिए खास होता है. इस दिन दो चाहने वालों में मोहब्बत के इजहार से लेकर उसके आगाज की कहानी बनती है. कहते हैं दिल की बात शायरी में कही जाए तो सीधे दिल तक पहुंचती है. इसीलिए आइये आपको बताते हैं मशहूर शायरों के कुछ चुनिंदा शेर.
1.
ज़ालिम था वो और ज़ुल्म की आदत भी बहुत थी
मजबूर थे हम उस से मोहब्बत भी बहुत थी
(कलीम आजिज़)
2.
ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही
जज़्बात में वो पहली सी शिद्दत नहीं रही
(ख़ुमार बाराबंकवी)
3.
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली
(बशीर बद्र)
4.
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
(हसरत मोहानी)
5.
मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था
वो उतनी दूर हो गया जितना करीब था
(अंजुम रहबर)
6.
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैंने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला
(बशीर बद्र)
7.
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
(जिगर मुरादाबादी)
8.
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
(बशीर बद्र)
9.
ख़ुद-कुशी जुर्म भी है सब्र की तौहीन भी है
इस लिए इश्क़ में मर मर के जिया जाता है
(इबरत सिद्दीक़ी)
10.
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
(बशीर बद्र)
11.
उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे
(जिगर मुरादाबादी)
12.
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है
(साहिर लखनवी)
13.
लोग कहते हैं मोहब्बत में असर होता है
कौन से शहर में होता है किधर होता है
(मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी)
14.
दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती
(निदा फ़ाज़ली)
15.
मोहब्बत करने वाले कम न होंगे
तिरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
(हफ़ीज़ होशियारपुरी)
16.
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सजा पाई
(नुशूर वाहिदी)
17.
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
(मिर्ज़ा ग़ालिब)
18.
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
(साहिर लुधियानवी)
19.
मेरे मजार पे आकर दिए जलाएगा
वो मेरे बाद मेरी जिंदगी में आएगा
(अंजुम ख़याली)
20.
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है
(हस्तीमल हस्ती)
21.
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
(मिर्ज़ा ग़ालिब)
ये भी पढ़ें- प्रॉमिस डे पर अपने महबूब को भेजिए ये दिलकश शायरी, किस मुंह से कह रहे हो...
ये भी पढ़ें- इस वैलेंटाइन डे, अपने पार्टनर को करवाएं स्पेशल फील, इन जगहों की ट्रिप कर सकते हैं प्लान