ETV Bharat / state

यमुनानगर में शराबी ड्राइवर का दुस्साहस, पुलिस कर्मियों पर चढ़ा दी कार - CAR DRIVER TRIED TO CRUSH POLICE

यमुनानगर में शराब पीकर कार चला रहे शख्स ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

car driver tried to crush police in yamunanagar
शराबी कार चालक ने पुलिस कर्मियों को ठोका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 11:48 AM IST

यमुनानगर: जिले में एक कार चालक ने तो हद ही कर दिया. कार चालक नशे की हालात में वाहन चला रहा था. इस बीच पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर से सवाल पूछा तो ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों पर ही कार चला दी. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कीचड़ में फंस गई गाड़ी: दरअसल, ये पूरी घटना यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. दोनों को चोटें आई है. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस की मानें तो थाना प्रभारी ने जब आरोपी की गाड़ी का पीछा किया तो उसने थाना प्रभारी की गाड़ी को भी टक्कर मार दिया. बाद में आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसे काबू किया गया.

कार चालक ने पुलिस कर्मियों को किया कुचलने का प्रयास (ETV Bharat)

दो पुलिस कर्मियों को आई चोटें: इस पूरे मामले में बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया, "बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति तेजी से गाड़ी थाने के अंदर ले गया. जब उससे पुलिस कर्मचारियों ने सवाल किया तो इस दौरान आरोपी ने ईश्वर सिंह सब इंस्पेक्टर और एक जवान पर गाड़ी चढ़ा दी. दोनों को चोटे लगी है. इसके बाद वह गाड़ी को भगा ले गया. इसकी सूचना हमें मिली. हमने तुरंत अपनी गाड़ी से आरोपी का पीछा किया. इस दौरान बिलासपुर साढ़ौरा मार्ग पर हमने गाड़ी को क्रॉस किया तो आरोपी ने हमारी गाड़ी को भी टक्कर मारी. इसके बाद आगे जाकर आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसे थाना प्रभारी औक स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर काबू किया."

आरोपी कार चालक गिरफ्तार: थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक नशे की हालत में था. उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल कर्मचारीयो को जगाधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:करनाल में फायरिंग से सनसनी, कोरियर सर्विस के दफ्तर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुरानी रंजिश का मामला

यमुनानगर: जिले में एक कार चालक ने तो हद ही कर दिया. कार चालक नशे की हालात में वाहन चला रहा था. इस बीच पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर से सवाल पूछा तो ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों पर ही कार चला दी. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कीचड़ में फंस गई गाड़ी: दरअसल, ये पूरी घटना यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. दोनों को चोटें आई है. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस की मानें तो थाना प्रभारी ने जब आरोपी की गाड़ी का पीछा किया तो उसने थाना प्रभारी की गाड़ी को भी टक्कर मार दिया. बाद में आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसे काबू किया गया.

कार चालक ने पुलिस कर्मियों को किया कुचलने का प्रयास (ETV Bharat)

दो पुलिस कर्मियों को आई चोटें: इस पूरे मामले में बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया, "बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति तेजी से गाड़ी थाने के अंदर ले गया. जब उससे पुलिस कर्मचारियों ने सवाल किया तो इस दौरान आरोपी ने ईश्वर सिंह सब इंस्पेक्टर और एक जवान पर गाड़ी चढ़ा दी. दोनों को चोटे लगी है. इसके बाद वह गाड़ी को भगा ले गया. इसकी सूचना हमें मिली. हमने तुरंत अपनी गाड़ी से आरोपी का पीछा किया. इस दौरान बिलासपुर साढ़ौरा मार्ग पर हमने गाड़ी को क्रॉस किया तो आरोपी ने हमारी गाड़ी को भी टक्कर मारी. इसके बाद आगे जाकर आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसे थाना प्रभारी औक स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर काबू किया."

आरोपी कार चालक गिरफ्तार: थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक नशे की हालत में था. उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल कर्मचारीयो को जगाधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:करनाल में फायरिंग से सनसनी, कोरियर सर्विस के दफ्तर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुरानी रंजिश का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.