चंडीगढ़:वैलेंटाइन वीक चल रहा है. कपल के लिए ये वीक बेहद खास होता है. आज हग ये हैं. इस दिन का अपने आप में बेहद खास महत्व है. इस दिन कपल एक दूसरे को प्यार की झप्पी देते हैं. आईए आज हम आपको बताते हैं कि कपल के बीच ये प्यार वाली झप्पी क्यों महत्वपूर्ण होता है. इसका साइंटिफिक रीजन क्या है?
दरअसल कपल के बीच फिजिकली टच काफी महत्वपूर्ण होता है. कपल्स के लिए साइंटिफिक तौर पर एक हग यानी कि प्यार की झप्पी काफी कुछ बदल देती है.इसके साइंटिफिक रीजन को जानने के लिए ईटीवी भारत ने पीजीआई के साइकेट्रिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललित कुमार से बातचीत की.
फिजिकली टच है जरूरी: डॉक्टर ललित ने बताया, "वेलेंटाइन वीक का 7 दिन बेहद खास होता है. इसमें एक दिन HUG डे होता है. हग डे यानी प्यार की झप्पी वाला दिन. हर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के स्पर्श की जरूरत होती है. यह स्पर्श महिला और पुरुष के लिए एक बड़े केमिकल रिएक्शन के जैसा होता है. पति-पत्नी में भले ही प्यार होता है, लेकिन उसे इजहार करने पर ही वह बढ़ता है, जिसमें फिजिकली टच सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करता है."
मैजिक की तरह काम करता है झप्पी: आगे डॉक्टर ललित ने कहा, "कई रिसर्च में देखा गया है कि दंपति अगर रोज एक दूसरे को हग करते हैं. उनका प्यार बढ़ता है. अगर किसी कारण मानसिक तनाव और कोई उलझन किसी दंपति के बीच चल रही हो तो, एक हग से वह पल भर में गायब किया जा सकता है. जब किसी अपने द्वारा हग मिलती है तो ऐसे में पार्टनर के मन को भरोसा दिया जाता है. यह एक मैजिक की तरह काम करता है. रोजाना पार्टनर को बाहों में लेते हुए हग देना का दवा देने के बराबर माना गया है."
ऐसे में इस हग डे पर आप भी अपने जीवन साथी या अपने प्रेमी को हग देकर उसके मानसिक संतुलन को सही कर सकते हैं. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल एडवाइज, चंडीगढ़ की ये 8 जगह आपके वैलेंटाइन डे को बनाएगी खास