ETV Bharat / state

हरियाणा में इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट - HARYANA WHEATHER UPDATE

हरियाणा में दो दिन बाद बारिश की संभावना है. इसके बाद प्रदेश में गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी.

Haryana wheather update
हरियाणा वेदर अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 8:50 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 9:10 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से 14-16 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है. ये बारिश प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमि क्षेत्र के जिलों में हो सकती है. हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

हो सकती है बारिश: हरियाणा में इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी होने से दोपहर के समय लोगों को काफी गर्मी लग रही है. वहीं, दिन और रात के समय में ठंड पड़ रही है. इस बीच 14-16 फरवरी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद लगातार तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

16 फरवरी को बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ का कहना है, "हरियाणा में मौसम 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बादल छाए रहेंगे. वहीं, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है."

Haryana Temperature
हरियाणा का तापमान (ETV Bharat)

यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को यमुनानगर का तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान सोनीपत में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि हरियाणावालों को फिलहाल ठंड से काफी राहत है. वहीं, कई क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिक धूप निकलने पर लोगों को काफी गर्मी का अहसास हो रहा है.

हरियाणा की आबोहवा पहले से बेहतर: बात अगर हरियाणा की आबोहवा की करें तो प्रदेश का एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ है. गुरुग्राम में बुधवार सुबह एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. जबकि चरखी दादरी में 170 और फरीदाबाद में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:अचानक से खराब हुआ हरियाणा का मौसम, कई जिलों में छाया कोहरा, दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ा

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से 14-16 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है. ये बारिश प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमि क्षेत्र के जिलों में हो सकती है. हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

हो सकती है बारिश: हरियाणा में इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी होने से दोपहर के समय लोगों को काफी गर्मी लग रही है. वहीं, दिन और रात के समय में ठंड पड़ रही है. इस बीच 14-16 फरवरी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद लगातार तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

16 फरवरी को बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ का कहना है, "हरियाणा में मौसम 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बादल छाए रहेंगे. वहीं, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है."

Haryana Temperature
हरियाणा का तापमान (ETV Bharat)

यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को यमुनानगर का तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान सोनीपत में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि हरियाणावालों को फिलहाल ठंड से काफी राहत है. वहीं, कई क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिक धूप निकलने पर लोगों को काफी गर्मी का अहसास हो रहा है.

हरियाणा की आबोहवा पहले से बेहतर: बात अगर हरियाणा की आबोहवा की करें तो प्रदेश का एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ है. गुरुग्राम में बुधवार सुबह एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. जबकि चरखी दादरी में 170 और फरीदाबाद में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:अचानक से खराब हुआ हरियाणा का मौसम, कई जिलों में छाया कोहरा, दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ा

Last Updated : Feb 12, 2025, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.