अंबालाः हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार एसटीएफ और शूटरों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी है. घायल शूटर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल अंबाला में भर्ती कराया गया है. बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में दोनों शूटर्स की पुलिस तलाश कर रही थी. ये गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
शिवम के पैर में लगी 2 गोलीः मिली जानकारी के अनुसार, शूटर शिव और गगन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शूटर बाइक पर सवार थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नारायणगढ़ के पास घेराबंदी तो तो शूटर्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में 2 गोली शिवम के पैर में लग गई. पहले भी पुलिस और शूटरों के बीच दो बार मुठभेड़ हो चुकी है, एक बार मुठभेड़ में एक शूटर मारा भी गया था.
क्या है मामलाः 24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास इनोवा कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. कार में चुन्नू और गूगल पंडित भी साथ थे. इसी दौरान बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में बसपा नेता हरबिलास को पांच गोलियां लग गई और उनकी मौत हो गई.
2 आरोपी पुलिस रिमांड परः हादसे के बाद 30 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी राजन और अभिषेक उर्फ मंगू को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी. कोर्ट में पेशी के बाद 17 फरवरी तक दोनों पुलिस रिमांड पर है. बता दें कि 29 जनवरी को एसटीएफ अंबाला और करनाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बसपा नेता हरबिलास मर्डर केस के आरोपी को सागर को एनकाउंटर में मार गिराया था.
ये भी पढ़ेंः बसपा नेता हत्याकांड: मुठभेड़ में मुख्य शूटर ढेर, 3 पुलिसकर्मी भी घायल, अंबाला पुलिस और हरियाणा STF ने की कार्रवाई - ENCOUNTER IN AMBALA |