बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लव मैरिज करने पर पिता ने किया संपत्ति से बेदखल, गुस्से में आकर बेटे ने उठाया खौफनाक कदम - Suicide In Nalanda - SUICIDE IN NALANDA

Suicide In Land Dispute In Nalanda: नालंदा में संपत्ति से बेदखल होने के बाद युवक ने खौफनाक कदम उठाया है. प्रेम-विवाह को लेकर युवक के पिता उससे नाराज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया. युवक इस बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी जान दे दी. पढ़ें पूरी खबर.

Suicide In Nalanda
नालंदा में युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 2:21 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में एक निजी होटल के कमरे में मौत हो गई है. घटना के संबंध में होटल संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जब वह सुबह रांची से लौटकर होटल के कमरों की जांच कर रहे थे, तभी देखा कि उस कमरे में वह युवक उल्टी कर रहा था. जिसके बाद लहेरी थाने को कॉल कर इसकी सूचना दी. साथ ही 112 नंबर पर फोन कर आपातकाल सेवा की मदद ली. जिसके बाद पुलिस की मदद से युवक को आनन-फानन सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"मैं किसी काम से बाहर गया हुआ था, वहां से आने के बाद सुबह मैंने होटल में ठहरे लोगों की जानकारी ली, उसी दौरान एक कमरे में ये युवक उल्टी कर रहा था. जिसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की जांच कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."-मृत्युंजय कुमार, होटल संचालक

लव मैरिज से नाराज थे पिता: युवक ने होटल में अपना एड्रेस पटना लिखाया था, जिसके बाद उसकी पहचान लहेरी थाना क्षेत्र निवासी रॉकी कुमार के तौर पर की गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि रॉकी कुमार 3 साल पहले बेंगलुरु में मजदूरी करने गया था. इसी दौरान उसने वहीं की एक लड़की से प्रेम-विवाह कर लिया. वहीं रॉकी के पिता बेटे की शादी से नाराज थे. उन्होंने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया. कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर युवक ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली.

पिता ने किया संपत्ति से बेदखल: मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के पुत्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि तीन साल पहले बेटे को कमाने के लिए बेंगलुरु भेजा था, जहां उसने प्रेम विवाह कर लिया था. वापस लौटने के बाद उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था. फिल्हाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"मेरा बेटा अपनी पत्नी के साथ पटना में रह रहा था, उसके लव मैरिज के बाद मैंने संपत्ति से बेदखल कर दिया था. बुधवार की शाम वो घर आया और गाली गलौज कर चला गया. आज सुबह जानकारी मिली की होटल में उसकी मौत हो गई है."-जितेंद्र राम, मृतक के पिता

पढ़ें-फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder in Nalanda land dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details