अलवर:शहर के MIA थाना क्षेत्र खेडली सैयद गांव में 20 साल के एक युवक ने फाइनेंस कर्मचारियों की धमकी से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
मृतक के परिजन सूरजभान ने बताया कि यश (20) दसवीं में फेल होने के चलते डिप्रेशन में था. इसके बाद कुछ महीना पहले युवक ने किस्तों पर 18 हजार रुपए का मोबाइल लिया. इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी. हालांकि यश ने करीब 13 किस्तें भर दी थी, लेकिन वह अंतिम किस्त नहीं भर पाया था. इसी दौरान फाइनेंस कर्मियों ने युवक के घर आकर उसकी बेइज्जती की. इसे वह सहन नहीं कर पाया और रात को अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.