राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फाइनेंस पर खरीदा था मोबाइल, आखिरी किस्त समय पर नहीं भरी, फाइनेंसकर्मी पहुंचे घर, युवक ने आत्महत्या की - youth commited suicide - YOUTH COMMITED SUICIDE

अलवर शहर में बीस साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि दसवीें में फेल होने से वह पहले से ही व्यथित था. इस बीच उसने मोबाइल किस्तों पर लिया था. फाइनेंस कर्मी अंतिम किस्त नहीं भर पाने के कारण घर पर आकर बेइज्ज्ती कर गया. युवक इस अपमान को सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली.

youth commited suicide
युवक ने की आत्महत्या (PHOTO ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 6:19 PM IST

युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat Alwar)

अलवर:शहर के MIA थाना क्षेत्र खेडली सैयद गांव में 20 साल के एक युवक ने फाइनेंस कर्मचारियों की धमकी से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर जिला अस्पताल पहुंचाया.

मृतक के परिजन सूरजभान ने बताया कि यश (20) दसवीं में फेल होने के चलते डिप्रेशन में था. इसके बाद कुछ महीना पहले युवक ने किस्तों पर 18 हजार रुपए का मोबाइल लिया. इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी. हालांकि यश ने करीब 13 किस्तें भर दी थी, लेकिन वह अंतिम किस्त नहीं भर पाया था. इसी दौरान फाइनेंस कर्मियों ने युवक के घर आकर उसकी बेइज्जती की. इसे वह सहन नहीं कर पाया और रात को अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था पति, पीछे से घर में महिला ने की आत्महत्या

परिजन सूरजभान ने कहा कि हालांकि अभी तक यह नहीं पता कि युवक ने मोबाइल की किस्त नहीं भर पाने के चलते या किसी अन्य बात के चलते यह कदम उठाया. सूरजभान ने बताया कि यश अपने पिता सुरेंद्र के साथ रहता है, सुरेंद्र के पिता मिस्त्री का कार्य करते हैं. वहीं, हेड कांस्टेबल प्रेम निराला ने बताया कि परिजनों द्वारा युवक के तनाव में होने व फाइनेंस कर्मियों द्वारा धमकाने के कारण सुसाइड करने की रिपोर्ट दी है. इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है. सभी तथ्य को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 22, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details