अलवर: खैरथल तिजारा जिले में लावारिस स्वानों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को फिर खैरतल तिजारा जिले के एक गांव में लावारिस श्वानों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घटना का पता लगते ही परिजन हाथों में डंडे लेकर घर के बाहर स्वानों के झुंड को खदेड़ने पहुंचे और बच्चों को उठाकर खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया.
घायल बच्चे के दादा जमालुद्दीन खान ने बताया कि घटना बुधवार की है. उनका पोता मोहम्मद सैफ (5) घर के बाहर खेल रहा था. उसी समय लावारिस स्वानों के झुंड ने सैफ पर हमला कर दिया. स्वानों के हमला करते ही सैफ चिल्लाने लगा, जिसकी आवाज सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे शहाबुद्दीन व पास की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंची और स्वानों के झुंड को खदेड़ने लगे. घटना का पता लगते ही वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को संभाला.
उन्होंने बताया कि लावारिस स्वानों ने मोहम्मद सैफ के हाथ, पैर, सिर, सीने, पीठ सहित 70% हिस्से पर नोंच कर जख्म कर दिए. गंभीर घायल अवस्था में सैफ को ट्रैक्टर के माध्यम से खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने सैफ को प्रारंभिक उपचार दिया और सीरम व वैक्सीन लगाकर अलवर के लिए रैफर कर दिया. जमालुद्दीन ने बताया कि लावारिस स्वानों के हमले में सैफ के सर व हाथ की स्किन भी अलग हो गई. गौरतलब है कि इससे पहले भी जनवरी माह में ही खैरथल तिजारा जिले में लावारिस स्वानों के आतंक के चलते दो बच्चे गंभीर घायल हो गए. वहीं एक 7 वर्षीय बालिका की लावारिस स्वानों के हमले से मौत हो गई.