ETV Bharat / state

जेईसीसी में आईफा अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर, लाखों रुपए खर्च करने पर सितारों से मिलने का भी मिलेगा मौका - IIFA 2025

जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड 2025 को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अवार्ड शो IIFA 2025 की तैयारियां
अवार्ड शो IIFA 2025 की तैयारियां (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 11:18 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 4:01 PM IST

जयपुर. सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो IIFA 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी में होने जा रहा है. जेईसीसी में होने वाले इस आयोजन को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. यहां एक भव्य स्टेज बनाया जा रहा है. साथ ही फिल्मी सितारों और अतिथियों के बैठने की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है. इस बीच आयोजकों ने आईफा अवार्ड के 8 और मार्च 9 मार्च को होने वाले आयोजन का शेड्यूल भी जारी किया है. साथ ही सितारों से मिलने के लिए वीआईपी एक्सेस पास का ब्रोशर भी सामने आया है.

बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे 8 और 9 मार्च को जयपुर की धारा पर उतरेंगे. सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले आईफा अवार्ड 2025 को लेकर जहां एक और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं एक वीआईपी एक्सेस ब्रोशर भी सामने आया है. जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर टियर पास की सुविधा दी जा रही है. ये पास 6.5 लाख रुपए से लेकर 12.5 लाख रुपए तक की कीमत के हैं. जिसमें फिल्मी सितारों से मिलने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ ही इन वीआईपी एक्सेस पास से आईफा की ट्रॉफी के साथ स्टेज पर फोटो भी ले सकेंगे. साथ ही बैक स्टेज आईफा का रिहर्सल भी देख सकेंगे. यही नहीं माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का मौका भी मिलेगा और तो और शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकेंगे. इसके साथ ही आयोजकों ने 8 और 9 मार्च का शेड्यूल भी जारी किया है.

आईफा अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर
आईफा अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: जयपुर में लगेगा सितारों का मेला, आईफा अवार्ड्स की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह

8 मार्च का शेड्यूल :-

  • आईफा डिजिटल अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • शोभा रियलिटी डिजिटल आईफा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा डिजिटल अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 11:00 बजे

9 मार्च का शेड्यूल :-

  • आईफा अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • 2025 आईफा नेक्सा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 12:00 बजे

वहीं, आईफा कोफाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने बताया कि ने बताया कि 8 मार्च को होने वाले शोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड 2025 की होस्टिंग बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा करेंगे. जबकि सचिन जिगर, श्रेया घोषाल, मीका सिंह और नोरा फतेही जैसे कलाकारों का आयोजन में परफॉर्मेंस रहेगा.

जेईसीसी में IIFA 2025 अवार्ड शो  होगा
जेईसीसी में IIFA 2025 अवार्ड शो होगा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो IIFA 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी में होने जा रहा है. जेईसीसी में होने वाले इस आयोजन को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. यहां एक भव्य स्टेज बनाया जा रहा है. साथ ही फिल्मी सितारों और अतिथियों के बैठने की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है. इस बीच आयोजकों ने आईफा अवार्ड के 8 और मार्च 9 मार्च को होने वाले आयोजन का शेड्यूल भी जारी किया है. साथ ही सितारों से मिलने के लिए वीआईपी एक्सेस पास का ब्रोशर भी सामने आया है.

बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे 8 और 9 मार्च को जयपुर की धारा पर उतरेंगे. सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले आईफा अवार्ड 2025 को लेकर जहां एक और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं एक वीआईपी एक्सेस ब्रोशर भी सामने आया है. जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर टियर पास की सुविधा दी जा रही है. ये पास 6.5 लाख रुपए से लेकर 12.5 लाख रुपए तक की कीमत के हैं. जिसमें फिल्मी सितारों से मिलने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ ही इन वीआईपी एक्सेस पास से आईफा की ट्रॉफी के साथ स्टेज पर फोटो भी ले सकेंगे. साथ ही बैक स्टेज आईफा का रिहर्सल भी देख सकेंगे. यही नहीं माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का मौका भी मिलेगा और तो और शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकेंगे. इसके साथ ही आयोजकों ने 8 और 9 मार्च का शेड्यूल भी जारी किया है.

आईफा अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर
आईफा अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: जयपुर में लगेगा सितारों का मेला, आईफा अवार्ड्स की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह

8 मार्च का शेड्यूल :-

  • आईफा डिजिटल अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • शोभा रियलिटी डिजिटल आईफा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा डिजिटल अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 11:00 बजे

9 मार्च का शेड्यूल :-

  • आईफा अवार्ड ग्रीन कारपेट - शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
  • 2025 आईफा नेक्सा अवार्ड - शाम 7:00 बजे
  • आईफा अवार्ड पोस्ट पार्टी - रात 12:00 बजे

वहीं, आईफा कोफाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने बताया कि ने बताया कि 8 मार्च को होने वाले शोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड 2025 की होस्टिंग बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा करेंगे. जबकि सचिन जिगर, श्रेया घोषाल, मीका सिंह और नोरा फतेही जैसे कलाकारों का आयोजन में परफॉर्मेंस रहेगा.

जेईसीसी में IIFA 2025 अवार्ड शो  होगा
जेईसीसी में IIFA 2025 अवार्ड शो होगा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
Last Updated : Feb 23, 2025, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.