ETV Bharat / state

घुसपैठियों पर सियासत: प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ बोले, घुसपैठ पर राजनीतिक रोटियां न सेकें ममता बनर्जी - INFILTRATION FROM BANGLADESH

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि वे घुसपैठ पर राजनीतिक रोटियां न सेकें.

infiltration from Bangladesh
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 6:40 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:41 PM IST

जयपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि वे पड़ोसी देश के असहाय लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी. बनर्जी ने बांग्लादेश की जनता के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा था कि यदि कोई भी बंगाल के दरवाजे पर दस्तक देता है तो उन्हें आश्रय की पेशकश की जाएगी. ममता के इस बयान के बाद देशभर में सियासी पारा गर्म हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ममता बनर्जी घुसपैठ पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकें.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

राठौड़ ने कहा कि घुसपैठ देश के लिए खतरनाक है. कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धधकती हुई आग से बचना आसान है और छुपी हुई चिंगारी से बचना मुश्किल. उसी प्रकार की स्थिति घुसपैठ की है.

पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह बयान दुखद और चिंताजनक था. इस तरह से देश में कोई भी आएगा और फिर कुछ राजनेता स्वार्थ को साधने के लिए उनको ठिकाना भी दे देते हैं तो यह स्थिति देश की रक्षा के लिए खतरनाक है.

राठौड़ ने कहा कि यहां रहने वाले विदेशियों की जानकारी रखनी होगी. हम राज्य और केन्द्र सरकार से भी बात करेंगे कि वे घुसपैठियों को लेकर पूरी जानकारी जुटाएं. यह छानबीन देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा जरूरी है. यूसीसी के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि UCC एक समान अधिकार देता है. एक कानून से जीना, एक व्यवस्था उपलब्ध कराना समान नागरिक संहिता है. ये कानून किसी के लिए खतरा नहीं है. किसी के साथ भेदभाव नहीं हो, इसलिए UCC है. अब ये किसी को खतरा क्यों लगता है? मुझे समझ में नहीं आया.

जयपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि वे पड़ोसी देश के असहाय लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी. बनर्जी ने बांग्लादेश की जनता के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा था कि यदि कोई भी बंगाल के दरवाजे पर दस्तक देता है तो उन्हें आश्रय की पेशकश की जाएगी. ममता के इस बयान के बाद देशभर में सियासी पारा गर्म हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ममता बनर्जी घुसपैठ पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकें.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

राठौड़ ने कहा कि घुसपैठ देश के लिए खतरनाक है. कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धधकती हुई आग से बचना आसान है और छुपी हुई चिंगारी से बचना मुश्किल. उसी प्रकार की स्थिति घुसपैठ की है.

पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह बयान दुखद और चिंताजनक था. इस तरह से देश में कोई भी आएगा और फिर कुछ राजनेता स्वार्थ को साधने के लिए उनको ठिकाना भी दे देते हैं तो यह स्थिति देश की रक्षा के लिए खतरनाक है.

राठौड़ ने कहा कि यहां रहने वाले विदेशियों की जानकारी रखनी होगी. हम राज्य और केन्द्र सरकार से भी बात करेंगे कि वे घुसपैठियों को लेकर पूरी जानकारी जुटाएं. यह छानबीन देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा जरूरी है. यूसीसी के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि UCC एक समान अधिकार देता है. एक कानून से जीना, एक व्यवस्था उपलब्ध कराना समान नागरिक संहिता है. ये कानून किसी के लिए खतरा नहीं है. किसी के साथ भेदभाव नहीं हो, इसलिए UCC है. अब ये किसी को खतरा क्यों लगता है? मुझे समझ में नहीं आया.

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.