सारण: बिहार के सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छपरा के शाह बनवारी लाल पोखर से एक युवक के शव को बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
शव की शिनाख्त जारी:मिली जानकारी के अनुसार, छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद वहां काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. शव बरामद की सूचना मिलने के बाद 112 डायल पुलिस और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गोताखोर की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.