हैदराबाद : युवाओं के लिए भारतीय सेना में अपनी सेवा देना का सुनहरा अवसर है. भारतीय सेना ने इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) के अंतर्गत 625 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, और इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर पूरा विवरण हासिल कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
- भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लेकर कुछ अहम मापदंड निर्धारित किए गए हैं.
- इसमें आवेदनकर्ता को कम से कम 12वीं पास की होना चाहिए और आईटीआई (ITI) से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए.
- इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में सशस्त्र बलों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी.
- आवेदनकर्ता उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमा के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया और वेतन
- इसके तहत आवेदनकर्ताओं को पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी.
- इसीक्रम में उम्मीदवारों की प्रैक्टिकल स्किल को देखा जाएगा.
- तत्पश्चात जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
- वहीं अंतिम रूप से चयन के मद्देनजर मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.
- चयन किए उम्मीदवारों को उनके पद और योग्यता के अनुसार वेतना दिया जाएगा.
इसके अंतर्गत पे मैट्रिक्स लेवल 5 पे बैंड 4 में 5200 रुपये से 20200 रुपये के बीच का वेतन होगा. इसमें ग्रेड पे 2800 रुपये तक है. इस तरह कुल वेतन करीब 21500 रुपये से 34900 रुपये तक हो सकता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
- भर्तियों के लिए आवेदन 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है.
- इसमें आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा.
- आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज भारतीय सेना द्वारा निर्धारित पते पर भेजना होगा.
- आवेदन प्रक्रिया के अलावा अन्य दिशा-निर्देश को joinindianarmy.nic.in पर देखे जा सकता है.
ये भी पढ़ें -रेलवे में बंपर भर्ती, आरआरबी ने 32438 पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानें आवेदन की तारीख