मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया भारत मैच में स्लेजिंग आम बात है. इसके कारण कई बार झड़पें भी हुई हैं. ऐसा ही कुछ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जायसवाल और सैम कोंस्टास के बीच नजर आया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने स्लेजिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 19 वर्षीय सैम कोन्स्टास को करारा जवाब दिया.
जायसवाल का सैम कोंस्टास को करारा जवाब
बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे कोन्स्टास ने जायसवाल का ध्यान भटकाने की कोशिश की. कोंस्टास हर गेंद के बाद जायसवाल पर चिल्ला उनका ध्यान भंग करना चाहते थे. जिससे नाराज होकर जायसवाल ने उन्हें डांटते हुए कहा, 'क्य तुम को इसी काम के लिए रखा गया है.' और फिर अगली ही गेंद पर जायसवाल जोरदार शॉट मारा जो सैम कॉन्स्टास को काफी जोर से लगी लेकिन कोंस्टास ने फील्डिंग जारी रखी. इस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रशंसक जायसवाल के जवाब की सराहना कर रहे हैं.
Sam Konstas sledging Yashasvi Jaiswal & then Yashasvi Jaiswal replied to him:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
Jaiswal- " do your job. why you are talking?".
- yashasvi jaiswal you beauty..!!! 🙇👌pic.twitter.com/FgmjZDijBS
विवादित फैसले का शिकार हुए जायसवाल
जायसवाल ने चौथे मैच की दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो 70.5वें ओवर में विवादित फैसले के कारण 84 रन पर आउट हो गए. इसके साथ ही वो एक बार फिर चौथे मैच में शतक से चूक गए. पहली इनिंग मे भी जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली थी.
दूसरी पारी के 71 वें ओवर में पैट कमिंस की लेग साइड बाउंसर गेंद को जायसवाल ने पुल करने की कोशिश की. लेकिन गेंद कीपर के हाथों में चली गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आउट की अपील की. मैदानी अंपायर ने उनकी अपील खारिज कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तुरंत डीआरएस ले लिया.
जिसके बाद थर्ड अंपायर ने गेंद को ट्रैक करते समय बल्ले से टकराते नहीं पाया और न ही स्नूकर मीटर में भी कोई स्पाइक दिखा. इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया. जिस पर अब बड़ी बहस छिड़ गई है.
🗣 " yeh optical illusion hai."#SunilGavaskar questions the 3rd umpire's decision to overlook the Snicko technology. OUT or NOT OUT - what’s your take on #Jaiswal’s dismissal? 👀#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | FRI, 3rd JAN, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vnAEZN9SPw
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024