ETV Bharat / state

दुधमुंहा बच्चा गोद में लेकर धरने पर बैठी मां, सरकार की संवेदनहीनता की खोली पोल! - BPSC ASPIRANTS PROTEST

बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनस्थल से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो आपको झकझोर देगी.

BPSC aspirants protest
चार माह के बच्चा के साथ धरना. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 10:09 PM IST

पटनाः बीपीएससी 70वीं पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. लेकिन इस विरोध का एक ऐसा मार्मिक दृश्य सामने आया जिसने मानवता को झकझोर दिया. कंकड़बाग स्थित धरनास्थल पर एक महिला अभ्यर्थी अपने चार महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर बैठी मिली. यह तस्वीर न केवल सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है, बल्कि बेरोजगारी की उस हकीकत को भी बयां करती है, जो मजबूर मांओं को अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है.

कौन है यह मजबूर मांः महिला का नाम राखी कुमारी है. सीतामढ़ी से प्रदर्शन में शामिल होने आई राखी कुमारी ने कहा कि उनका दुधमुंहा बच्चा है. परीक्षा के दिन दूसरे के भरोसे बच्चे को छोड़कर परीक्षा देने गई थी. परीक्षा देकर 3 घंटे बाद जब केंद्र से निकली तो पता चला कि गिरने के कारण बच्चा का हाथ टूट गया है. इसी बीच पता चला की परीक्षा में धांधली हो गई है. मन इतना निराश हो गया कि लगा की खुदकुशी कर लूं, लेकिन बच्चे को देखा तो जीने का मनोबल मिला.

चार माह के बच्चा के साथ धरना. (ETV Bharat)

"एक छात्र सोनू ने आत्महत्या कर ली. लोग कह रहे हैं सोनू ने गलत किया और वह भी मानती है कि सोनू ने गलत किया. लेकिन सोनू को ऐसा करने के लिए मजबूर सिस्टम ने किया. यह सिस्टम सोनू जैसे हजारों युवाओं को आत्महत्या के लिए विवश कर रहा है"- राखी कुमारी, बीपीएससी अभ्यर्थी

BPSC aspirants protest.
धरना देते अभ्यर्थी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

प्रशांत किशोर से नाराजगीः राखी कुमारी ने कहा कि कल के प्रदर्शन में प्रशांत किशोर ने पीठ दिखा कर भागने का काम किया है. प्रशांत किशोर इससे पहले बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि उनके रहते अभ्यर्थियों पर कोई लाठी चार्ज नहीं कर सकता है. अगर पुलिस लाठी चलती है तो पहले लाठी वह खाएंगे. लेकिन जब लाठी चलने का सिचुएशन बना तब पहले ही पीके प्रदर्शन से निकाल कर चले गए. उसका कहना था कि पीके ने अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर किया है.

BPSC aspirants protest
धरना देते अभ्यर्थी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

नेता पर अब नहीं भरोसाः राखी ने कहा कि अभ्यर्थियों ने तो सिर्फ अपना एक एग्जाम खोया है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पीके ने अपना राजनीतिक कैरियर खोया है. प्रशांत किशोर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि हमारे साथ जब सड़क पर उतारिएगा तो लाठी नहीं चलेगी और पहले लाठी हम कहेंगे तब भी भरोसा नहीं था. लेकिन एक उम्मीद थी कि शायद अभ्यर्थियों को कुछ नहीं होगा. लेकिन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हुआ, ठंड में पानी की बौछारें हुई. काफी अभ्यर्थी बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं.

BPSC aspirants protest
पटना में रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई. (ETV Bharat)

कहावत से नीतीश को घेराः राखी ने कहा कि इस पूरे घटना के लिए जितना दोषी प्रशांत किशोर है उतना ही नीतीश कुमार है. उसने कहा कि आज आंदोलन का 13 वां दिन है. उसने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि कहावत है घर फूटे, गंवार लूटे. यही हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिभावक हैं, लेकिन चुप्पी साधे हुए हैं. तो प्रशांत किशोर जैसे लोग अपना फायदा उठा रहे हैं.

BPSC aspirants protest
पटना में रविवार को हुए प्रदर्शन की तस्वीर. (Social Media)

क्यों कर रहे हैं प्रदर्शनः बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. इसके बाद इस सेंटर की परीक्षा को रद्द करते हुए चार जनवरी को फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की. जबकि अभ्यर्थी सभी के लिए फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की अपील : ईटीवी भारत आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करता है कि वो डिप्रेशन में ना आएं. जिस तरह से राखी व्यथित लग रही थी उसके बाद आप सभी से अपील है कि हिम्मत से काम लें. सरकार पर भरोसा नहीं है तो कोई बात नहीं, खुद पर भरोसा रखें. अगर आप मानसिक रुप से कमजोर पड़ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से डिप्रेशन को रोका जा सकता है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-

  • आसरा हेल्पलाइन के नंबर 080-25497777 पर संपर्क कर सकते है.
  • जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यह निःशुल्क और गोपनीय है.
  • टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं.
  • बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है.

इसे भी पढ़ेंः

पटनाः बीपीएससी 70वीं पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. लेकिन इस विरोध का एक ऐसा मार्मिक दृश्य सामने आया जिसने मानवता को झकझोर दिया. कंकड़बाग स्थित धरनास्थल पर एक महिला अभ्यर्थी अपने चार महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर बैठी मिली. यह तस्वीर न केवल सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है, बल्कि बेरोजगारी की उस हकीकत को भी बयां करती है, जो मजबूर मांओं को अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है.

कौन है यह मजबूर मांः महिला का नाम राखी कुमारी है. सीतामढ़ी से प्रदर्शन में शामिल होने आई राखी कुमारी ने कहा कि उनका दुधमुंहा बच्चा है. परीक्षा के दिन दूसरे के भरोसे बच्चे को छोड़कर परीक्षा देने गई थी. परीक्षा देकर 3 घंटे बाद जब केंद्र से निकली तो पता चला कि गिरने के कारण बच्चा का हाथ टूट गया है. इसी बीच पता चला की परीक्षा में धांधली हो गई है. मन इतना निराश हो गया कि लगा की खुदकुशी कर लूं, लेकिन बच्चे को देखा तो जीने का मनोबल मिला.

चार माह के बच्चा के साथ धरना. (ETV Bharat)

"एक छात्र सोनू ने आत्महत्या कर ली. लोग कह रहे हैं सोनू ने गलत किया और वह भी मानती है कि सोनू ने गलत किया. लेकिन सोनू को ऐसा करने के लिए मजबूर सिस्टम ने किया. यह सिस्टम सोनू जैसे हजारों युवाओं को आत्महत्या के लिए विवश कर रहा है"- राखी कुमारी, बीपीएससी अभ्यर्थी

BPSC aspirants protest.
धरना देते अभ्यर्थी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

प्रशांत किशोर से नाराजगीः राखी कुमारी ने कहा कि कल के प्रदर्शन में प्रशांत किशोर ने पीठ दिखा कर भागने का काम किया है. प्रशांत किशोर इससे पहले बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि उनके रहते अभ्यर्थियों पर कोई लाठी चार्ज नहीं कर सकता है. अगर पुलिस लाठी चलती है तो पहले लाठी वह खाएंगे. लेकिन जब लाठी चलने का सिचुएशन बना तब पहले ही पीके प्रदर्शन से निकाल कर चले गए. उसका कहना था कि पीके ने अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर किया है.

BPSC aspirants protest
धरना देते अभ्यर्थी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

नेता पर अब नहीं भरोसाः राखी ने कहा कि अभ्यर्थियों ने तो सिर्फ अपना एक एग्जाम खोया है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पीके ने अपना राजनीतिक कैरियर खोया है. प्रशांत किशोर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि हमारे साथ जब सड़क पर उतारिएगा तो लाठी नहीं चलेगी और पहले लाठी हम कहेंगे तब भी भरोसा नहीं था. लेकिन एक उम्मीद थी कि शायद अभ्यर्थियों को कुछ नहीं होगा. लेकिन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हुआ, ठंड में पानी की बौछारें हुई. काफी अभ्यर्थी बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं.

BPSC aspirants protest
पटना में रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई. (ETV Bharat)

कहावत से नीतीश को घेराः राखी ने कहा कि इस पूरे घटना के लिए जितना दोषी प्रशांत किशोर है उतना ही नीतीश कुमार है. उसने कहा कि आज आंदोलन का 13 वां दिन है. उसने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि कहावत है घर फूटे, गंवार लूटे. यही हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिभावक हैं, लेकिन चुप्पी साधे हुए हैं. तो प्रशांत किशोर जैसे लोग अपना फायदा उठा रहे हैं.

BPSC aspirants protest
पटना में रविवार को हुए प्रदर्शन की तस्वीर. (Social Media)

क्यों कर रहे हैं प्रदर्शनः बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. इसके बाद इस सेंटर की परीक्षा को रद्द करते हुए चार जनवरी को फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की. जबकि अभ्यर्थी सभी के लिए फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की अपील : ईटीवी भारत आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करता है कि वो डिप्रेशन में ना आएं. जिस तरह से राखी व्यथित लग रही थी उसके बाद आप सभी से अपील है कि हिम्मत से काम लें. सरकार पर भरोसा नहीं है तो कोई बात नहीं, खुद पर भरोसा रखें. अगर आप मानसिक रुप से कमजोर पड़ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से डिप्रेशन को रोका जा सकता है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :-

  • आसरा हेल्पलाइन के नंबर 080-25497777 पर संपर्क कर सकते है.
  • जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यह निःशुल्क और गोपनीय है.
  • टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं.
  • बिहार में महिलाएं किसी भी सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकती है.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 30, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.