राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंजिश के चलते युवक की पीट पीट कर हत्या, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार - Murder in Banswara

बांसवाड़ा में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक की इतनी पिटाई की गई कि उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

बांसवाड़ा में युवक की पीट पीट कर हत्या
बांसवाड़ा में युवक की पीट पीट कर हत्या (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 7:30 AM IST

बांसवाड़ा.सदर थाना क्षेत्र की हड़मतिया गांव में एक व्यक्ति को इस कदर और इतना पीटा गया कि उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इलाके में कोई कोई बवाल नहीं हो इसके लिए आरोपी के घर पर पुलिस बल तैनात है. दूसरी ओर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एक टीम को बांसवाड़ा से उदयपुर भेजा है. आज दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव को बांसवाड़ा लाया जाएगा.

गुरूवार को हड़मतिया गांव में काम पर जा रहे युवक को आपसी रंजिश के चलते दूसरे युवक ने पीटना शुरू कर दिया. पहले थप्पड़, फिर लाठी इसके बाद रास्ते से घसीटते हुए अपने घर तक ले गया. आरोपी ने युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीटा. इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे पर कोई बचाने नहीं आया. करीब 2 घंटे तक युवक जमकर पीटा गया है. घटना के बाद मृतक के घर वालों ने आरोपी को भी जमकर पीटा. हालांकि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया पर आरोपी एमजी अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह संगीन मामला पानी वाला गढ़ा व हड़मतिया के बीच का है. सदर थानाधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से प्रकरण दर्ज कराए गए हैं, जबकि घटना स्थल पर पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें: राजसमंद में बेकाबू कार ने दादी-पोती को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

जल्द गिरफ्तारी होगी :इधर एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाला कहा है कि मामला बड़ा है. हमारा पहला काम है कि किसी भी हाल में लॉ एंड आर्डर नहीं बिगड़े. आरोपी को 24 घंटे के भीतर हमलोग गिरफ्तार कर लेंगे.

हड़मतिया में पुलिस जवान तैनात :सीआई दिलीप सिंह चारण ने बताया कि आरोपी राकेश के गांव हड़मतिया में पुलिस इसलिए तैनात की है ताकि किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हो. एक टीम उदयपुर भेजी गई है. आज यानी शनिवार को पोस्टमार्टम करा शव को बांसवाड़ा लाया जाएगा.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पदमनाथ का गढ़ा से 34 वर्षीय प्रकाश पुत्र खातू गुरुवार सुबह करीब 10 बजे शहर के पीपलोद स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में हड़मतिया गांव में रंजिश के चलते राकेश पुत्र मादू ने उशे पीटना शुरू कर दिया. आरोपी राकेश मृतक प्रकाश को पीटता पीटता अपने घर ले गया. अपने घर के एक कमरे में बंद करके फिर पीटना शुरू कर दिया. गांव के किसी शख्स ने प्रकाश के घर वालों को सूचित किया जिसके बाद प्रकाश के घर वाले मौके पर पहुंचे और उसको शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आई और निजी अस्पताल में पहुंच गई जहां प्रकाश का उपचार चल रहा था. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उसको एमजी के लिए रेफर कर दिया. एमजी अस्पताल के डॉक्टर ने प्रकाश की गंभीर स्थित बता कर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया. उदयपुर में उपचार के दौरान प्रकाश की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details