बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सेकेंड हैंड बॉयफ्रेंड' का पटना पुस्तक मेले में विमोचन, जानिए इस किताब में क्या है खास? - PATNA BOOK FAIR

'सेकेंड हैंड बॉयफ्रेंड' का पटना पुस्तक मेले में विमोचन हुआ. इसकी काफी चर्चा है. युवा लेखक अंशुमान ने बताया कि किताब में क्या खास है?

PATNA BOOK FAIR
सेकंड हैंड बॉयफ्रेंड पुस्तक का विमोचन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 8:26 AM IST

पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान में चल रहे पुस्तक मेले के 40वें संस्करण में शनिवार को बिहार के चर्चित युवा लेखक अंशुमान की नई पुस्तक 'सेकंड हैंड बॉयफ्रेंड' का विमोचन हुआ. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अंशुमान ने बताया कि यह उनकी पांचवी पुस्तक है और अंग्रेजी में पहली पुस्तक है. उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी चार पुस्तक आ चुकी है. जिसमें सैदपुर टू बेऊर, दर्द का देवता, किराए की गर्लफ्रेंड और प्यार का इंतजार शामिल है.

क्या खास है इस पुस्तक में?:अंशुमान ने बताया कि वह पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं और लेखक भी हैं. आजकल समाज में जो रिश्तो में दरारें आ रही हैं. समाज में जो घटनाएं सामने आ रही हैं, जो एक समाज के तौर पर विचलित कर रही हैं, उस पर आधारित यह पुस्तक है. हमारी सभ्यता संस्कृति का जो क्षरण हो रहा है, उसी पर आधारित यह पुस्तक है. हमने बताने की कोशिश की है कि कैसे प्रेम में लोग समय पर नहीं निर्णय ले रहे हैं और बाद में प्यार की खातिर सभी रिश्तो को तोड़ देते हैं. जिससे कई लोगों का जीवन तबाह हो जाता है.

युवा लेखक अंशुमान से बातचीत (ETV Bharat)

पांच बच्चों की मां हो जाती है फरार:अंशुमान ने बताया कि पुस्तक में कई चैप्टर हैं लेकिन कहानी कुछ इस प्रकार है कि पांच बच्चों की मां अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है. प्रेमी भी अपने बच्चों का बाप होता है लेकिन वह भी अपनी पत्नी को छोड़कर पुराने प्रेमिका के साथ चला जाता है. ऐसे में दो लोग एक तो होते हैं लेकिन दो लोगों का जीवन बर्बाद हो जाता है. संदेश यह है कि जब प्रेम है तो विवाह के बंधन में बंधने का उसी से ही निर्णय लें, अथवा विवाह हो जाता है तो उसका निर्वहन करें और आने वाले भविष्य अर्थात अपने बच्चों के जीवन को बर्बाद नहीं करें.

'सेकंड हैंड बॉयफ्रेंड' पुस्तक (ETV Bharat)

बीते 7 वर्ष में 5 पुस्तक का विमोचन: अंशुमान ने बताया कि समाज में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं और इसी पर उन्होंने यह पुस्तक लिखी है. इसमें थोड़ा बहुत फिक्शन भी है. कहानी रूप लिखी गई है कि फिल्मकारों को भी पसंद आ जाए. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने अंग्रेजी में पुस्तक किस लिए लिखी, क्योंकि इसके पूर्व जो उन्होंने पुस्तक लिखी हैं, इसका अंग्रेजी अनुवाद करने का दबाव आ रहा था. उनके कई मित्र विदेश में रहते हैं और उनकी पुस्तकों को वहां भी वह प्रमोट करना चाहते हैं.

युवा लेखक अंशुमान (ETV Bharat)

"यह कहानी समाज की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो लोगों को एक मैसेज भी दे रही है. एक लेखक के तौर पर अच्छा लगता है जब उनकी रचनाओं को लोग सराहे और अन्य जगह प्रमोट करें. पटना पुस्तक मेला के इतिहास में वह पहले ऐसे युवा लेखक हैं, जिन्होंने बीते 7 वर्षों में पांच पुस्तकों की रचनाएं कर दी है. मेरा एक और उपन्यास जल्द ही आने वाला है."- अंशुमान, युवा लेखक

Last Updated : Dec 15, 2024, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details