पटना: बिहार में ठंड में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी दिख रही है. मौसम विज्ञाग ने 24 जनवरी तक बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. 30 जिलों में बुधवार को घटना कोहरा को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. पछुआ हवा के कारण जिलों में भीषण ठंड पड़ेगी. 24 जनवरी से पहले ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 27 जनवरी को विभाग ने बारिश की संभावना जतायी है.
इन जिलों में येलो अलर्ट: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 21, 2025
24 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक 27 जिलों में घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में घना कोहरा और अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. इन जिलों में 24 जनवरी तक अलर्ट है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/bUYGtRs9kJ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 21, 2025
न्यूनतम तापमान में गिरावट: पिछले तीन दिनों के अंतराल में न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मंगलवार को औरंगाबाद सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. पिछले 16 जनवरी को बांका का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री था. वहीं 8 दिन बात औरंगाबाद 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, पटना, भागलपुर और नालंदा में तापमान में कमी आयी. हालांकि अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है लेकिन कनकनी बरकरार है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/yJSqwQaQi1
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 21, 2025
पूर्णिया में सबसे ज्यादा कोहरा: आईएमडी के द्वारा 22 जनवरी 2025 को उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति दर्ज की है. कोहरे के कारण बिहार के पूर्णिया में दृश्यता 0 मीटर रहा. घटना कोहरा के कारण वाहनों के परिचालन में समस्या हुई.
At 0530 hrs IST of today, the 22nd Jan 2025, No dense fog conditions reported over Delhi with visibilities 1300 m at Palam and 1200 m at Safdurjung.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 22, 2025
Fog conditions were detected over parts of North Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal and patches over Northeast. @NHAI_Official… pic.twitter.com/bLcVnnZh9m
ये भी पढ़ें:
अभी बंद रहेंगे पटना में सभी स्कूल, DM ने जारी किया नया निर्देश