ETV Bharat / bharat

पटना में झारखंड की छात्रा से रेप, बीमार होने का बहाना बनाकर घर बुलाया, आरोपी को ढूंढ रही पुलिस - FRIEND MOLESTED GIRL IN PATNA

पटना में झारखंड की लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. दोस्ती के बहाने युवक ने उसे बेहोश कर इस वारदात को अंजाम दिया है.

friend molested girl in Patna
पटना में झारखंड की लड़की से दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 11:42 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 12:20 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके दोस्त ने ही पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया, फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

झारखंड की छात्रा के साथ दुष्कर्म: पीड़ित छात्रा झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली है. 22 वर्षीय पीड़िता पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में किसी निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. पढ़ाई के दौरान ही आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. कई बार दोनों के बीच मुलाकात हुई थी. इसी बीच कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे अपनी बीमारी के बहाने कमरे में बुलाया. लड़की जब उसके पास आई तो उसने धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जब लड़की बेहोश हो गई, तब उसके साथ दुष्कर्म किया.

नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश: पुलिस के मुताबिक पिछले साल पीड़िता की लड़के से दोस्ती हुई थी. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे अपने बीमार होने का हवाला देकर घर बुलाया था. जब वो आरोपी के घर पहुंची तो वो अकेला था. वहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया. होश में आने के बाद किसी तरह वो अपने घर पहुची. पीड़िता की मानें तो आरोपी बार-बार उसे धमकी देता था और घर बुलाता था.

छात्रा को बार-बार बुलाता था युवक: धमकी और ब्लैकमेलिंग के कारण मजबूरन वह कई बार युवक से मिलती रही. उसके साथ लगातार इस तरह की घिनौनी हरकत होने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

"बीमार बोलकर उसने मुझे अपने घर बुलाया था. जहां कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और मेरे साथ गलत किया. उसने मुझे धमकी भी दी. जब वह बार-बार मेरे साथ जबर्दस्ती करने लगा तब मैं भागकर अपने के घर चली गई."- पीड़ित छात्रा

friend molested girl in Patna
कंकड़बाग थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज (ETV Bharat)

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, पीड़ित छात्रा के बयान पर प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी कंकड़बाग का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है. थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का जा रही है.

"झारखंड की रहने वाली एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल युवक फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- नीरज ठाकुर, थाना प्रभारी, कंकड़बाग थाना

ये भी पढे़ं:

नौकरी दिलाने के नाम पर मां के सामने बेटी से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में बांध के पास फेंका - Molestation In Patna

पटना में छात्रा के साथ आठ महीने तक यौन शोषण करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, आपत्तिजनक VIDEO से कर रहा था ब्लैकमेल - Molestation In Patna

6 साल बाद FIR, पटना में सगी बहनों से दुष्कर्म.. अश्लील वीडियो दिखा करता था ब्लैकमेल - FIR After Six Years Of Rape

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके दोस्त ने ही पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया, फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

झारखंड की छात्रा के साथ दुष्कर्म: पीड़ित छात्रा झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली है. 22 वर्षीय पीड़िता पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में किसी निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. पढ़ाई के दौरान ही आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. कई बार दोनों के बीच मुलाकात हुई थी. इसी बीच कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे अपनी बीमारी के बहाने कमरे में बुलाया. लड़की जब उसके पास आई तो उसने धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जब लड़की बेहोश हो गई, तब उसके साथ दुष्कर्म किया.

नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश: पुलिस के मुताबिक पिछले साल पीड़िता की लड़के से दोस्ती हुई थी. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे अपने बीमार होने का हवाला देकर घर बुलाया था. जब वो आरोपी के घर पहुंची तो वो अकेला था. वहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया. होश में आने के बाद किसी तरह वो अपने घर पहुची. पीड़िता की मानें तो आरोपी बार-बार उसे धमकी देता था और घर बुलाता था.

छात्रा को बार-बार बुलाता था युवक: धमकी और ब्लैकमेलिंग के कारण मजबूरन वह कई बार युवक से मिलती रही. उसके साथ लगातार इस तरह की घिनौनी हरकत होने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

"बीमार बोलकर उसने मुझे अपने घर बुलाया था. जहां कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और मेरे साथ गलत किया. उसने मुझे धमकी भी दी. जब वह बार-बार मेरे साथ जबर्दस्ती करने लगा तब मैं भागकर अपने के घर चली गई."- पीड़ित छात्रा

friend molested girl in Patna
कंकड़बाग थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज (ETV Bharat)

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, पीड़ित छात्रा के बयान पर प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी कंकड़बाग का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है. थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का जा रही है.

"झारखंड की रहने वाली एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल युवक फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- नीरज ठाकुर, थाना प्रभारी, कंकड़बाग थाना

ये भी पढे़ं:

नौकरी दिलाने के नाम पर मां के सामने बेटी से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में बांध के पास फेंका - Molestation In Patna

पटना में छात्रा के साथ आठ महीने तक यौन शोषण करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, आपत्तिजनक VIDEO से कर रहा था ब्लैकमेल - Molestation In Patna

6 साल बाद FIR, पटना में सगी बहनों से दुष्कर्म.. अश्लील वीडियो दिखा करता था ब्लैकमेल - FIR After Six Years Of Rape

Last Updated : Jan 22, 2025, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.