बांकाःसांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन होने लगती है. लोग इससे दूर भागते हैं, लेकिन बांका में कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. गुरुवार को सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब एक युवक हाथ में सांप लिए पहुंच गया. सांप देखते ही अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज डर गए. हालांकि इस दौरान देखने वालों की भी भीड़ जुट गयी. इस दृश्य को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए.
बांका में युवक को सांप डसाः दरअसल, युवक की पहचान अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के भीखनपुर गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल पहुंचे सचिन कुमार ने बताया कि उसे सांप ने डस लिया है. इसलिए वह इसे लेकर अस्पताल पहुंच गया. सांप डसने की जानकारी मिलते ही डॉ पंकज कुमार ने आनन-फानन में युवक का इलाज किया और उसे भागलपुर रेफर कर दिया.
पीड़ित सचिन कुमार (ETV Bharat) "युवक का प्राथमिकी इलाज किया गया है. बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है. युवक ने बताया कि उसे सांप ने डंस लिया था."डॉ पंकज कुमार-डॉ पंकज कुमार. चिकित्सक, सदर अस्पताल बांका
शौच के दौरान सांप ने डसाः युवक ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह बाजार आया था. घर जाने के दौरान शौच लगा तो सड़क किनारे नीचे उतर गया. शौच कर रहा था इसी दौरान अचानक पैर में कुछ चुभ गया. उसने मोबाइल का टॉर्च जलाकर देखा तो एक सांप भाग रहा था. उसी दौरान चिल्लाने लगा. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और सांप को लाठी से पीट दिया. पिटाई से सांप अधमरा हो गया. इसके बाद वह सांप लेकर ही अस्पताल पहुंच गया.
बांका सदर अस्पताल में सांप (ETV Bharat) "बाजार से घर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क से नीचे शौंच करने गए. अंधेरा में सांप ने पैर में डस लिया. इसिलिए इलाज के लिए आए हैं."-सचिन कुमार, पीड़ित
सांप काटने पर क्या करेंः सांप काटे गए जगह को (हाथ या पैर) को अपने दिल से नीचे रखें, गहने और टाइट कपड़ें नहीं पहनें. ब्लेड से कट ना लगाएं या विष चूसकर बाहर नहीं निकालें. सांप को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए पकड़ने की कोशिश न करें. अगर सांप मर चुका है तो सेलफोन से फोटो खींच कर डॉक्टर को दिखाएं. अगर सांप जीवित है, आपने देखा है और भाग गया है तो डॉक्टर को इसकी जानकारी दें. झाड़फूंक में ना पड़ें, तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
यह भी पढ़ेंःरसेल वाइपर ने डसा तो दूसरे हाथ से उसका मुंह दबोच लिया, गले में लपेटा और पहुंच गया अस्पताल