बांका: बिहार के बांका में रामधुन का कार्यक्रम में फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना जिले के बांका थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव की है. गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. मारपीट और गोलीबारी के दौरान एक पक्ष के दो लोगों को गोली का छर्रा लगा है. दूसरे पक्ष के तीन लोग फरसा के वार से घायल हैं. कुल आधा दर्जन लोग घायल हैं.
शराब के नशे में फायरिंग: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर गांव में रामधुन का कार्यक्रम हो रहा था. इस क्रम में एक पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत होकर दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. गोली का छर्रा लगने से शिवकुमार झा और आशीष झा घायल हो गए जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
नशे की हालत में गिरफ्तार: इस घटना में घायल राहुल झा, गौतम और सूरज झा का बांका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही बांका टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में साजन सिंह सहित कई लोगों को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.
5 लोगों की गिरफ्तारी: इस मामले में बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी ने घटना की पुष्टि की है. कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही बांका के टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में छापेमारी की. शराब के नशे में तीन सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
"घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन लोग नशे की हालत में पाए गए हैं. दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -विपिन बिहारी, बांका एसडीपीओ
यह भी पढ़ें: 'पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला'