नालंदा: बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंगसे होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है. जहां शादी में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई है. शादी का जश्न मातम में बदल गया. इससे अफरा-तफरी मच गई.
जयमाला के समय हर्ष फायरिंग में युवक की मौत: मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव का 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार के तौर पर की गई है. परिजनों ने बताया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की बारात बुधवार की देर नेरुत गांव गई थी. इसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी बारात में गया हुआ था.
पीठ में लगी गोली: घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि जयमाला के दौरान कुछ युवक कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार के पीठ में गोली लग गई. गोली लगने पर युवक को बिहार शरीफ निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है. हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही."-नूरुल हक, सदर डीएसपी
परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप: युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.