ETV Bharat / state

बिहार में शीतलहर का अलर्ट, 48 घंटे तक रहे सावधान, पटना और गया में प्राइमरी स्कूल बंद - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में ठंड के कारण पटना और गया में जूनियर बच्चों का स्कूल बंद हो गया है. आईएमडी ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया.

Coldwave In Bihar
बिहार में शीतलहर (Bihar Disaster)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 6:57 AM IST

पटना: बिहार में शीतलहर को देखते हुए पटना और गया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. बिहार में तेज पछुआ हवा की संभावना है. ऐसे में ठंड में और बढ़ोतरी होगी.

9 जनवरी तक अलर्ट: जम्मू कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार उत्तर भारत में ठंड की बढ़ोतरी हो रही है. आईएमडी ने 9 जनवरी तक उत्तर भारत में घना कोहरा और भीषण ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बिहार भी शामिल है. जहां कोहरे के कारण 50 मीटर दृश्यता रहेगी.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: 5 से 6 जनवरी तक खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में अत्यंत घना कोहरा की चेतावनी है. वहीं 6 से 7 जनवरी तक पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

48 घंटे तक चेतावनी: 7 से 8 जनवरी तक राज्य के अधिकांश भाग में तेज गति से पछुआ हवा चलेगी. इसके कारण ठिठुरन बढ़ेगी. अगले 48 घंटे तक बिहार के दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण पूर्वी जिसंमें पटना नालंदा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में घना कोहरा का अलर्ट है.

सबसे ठंडा रहा मोतिहारी: रविवार को बिहार में मोतिहारी सबसे ठंड जिला रहा. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना, रोहतास के डेहरी में तापमान में कमी आयी है. अन्य जिलों में तापमान बढ़ा है लेकिन घने कोहरे और पछुआ हवा के कारण कनकनी बरकरार है.

यह भी पढ़ें: सैटेलाइट इमेज में बिहार कोहरे की चादर में लिपटा दिखा, 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

पटना: बिहार में शीतलहर को देखते हुए पटना और गया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. बिहार में तेज पछुआ हवा की संभावना है. ऐसे में ठंड में और बढ़ोतरी होगी.

9 जनवरी तक अलर्ट: जम्मू कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार उत्तर भारत में ठंड की बढ़ोतरी हो रही है. आईएमडी ने 9 जनवरी तक उत्तर भारत में घना कोहरा और भीषण ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बिहार भी शामिल है. जहां कोहरे के कारण 50 मीटर दृश्यता रहेगी.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: 5 से 6 जनवरी तक खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में अत्यंत घना कोहरा की चेतावनी है. वहीं 6 से 7 जनवरी तक पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

48 घंटे तक चेतावनी: 7 से 8 जनवरी तक राज्य के अधिकांश भाग में तेज गति से पछुआ हवा चलेगी. इसके कारण ठिठुरन बढ़ेगी. अगले 48 घंटे तक बिहार के दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण पूर्वी जिसंमें पटना नालंदा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में घना कोहरा का अलर्ट है.

सबसे ठंडा रहा मोतिहारी: रविवार को बिहार में मोतिहारी सबसे ठंड जिला रहा. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना, रोहतास के डेहरी में तापमान में कमी आयी है. अन्य जिलों में तापमान बढ़ा है लेकिन घने कोहरे और पछुआ हवा के कारण कनकनी बरकरार है.

यह भी पढ़ें: सैटेलाइट इमेज में बिहार कोहरे की चादर में लिपटा दिखा, 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.