पटना: बिहार में शीतलहर को देखते हुए पटना और गया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. बिहार में तेज पछुआ हवा की संभावना है. ऐसे में ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
9 जनवरी तक अलर्ट: जम्मू कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार उत्तर भारत में ठंड की बढ़ोतरी हो रही है. आईएमडी ने 9 जनवरी तक उत्तर भारत में घना कोहरा और भीषण ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बिहार भी शामिल है. जहां कोहरे के कारण 50 मीटर दृश्यता रहेगी.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: 5 से 6 जनवरी तक खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में अत्यंत घना कोहरा की चेतावनी है. वहीं 6 से 7 जनवरी तक पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/wjKJZlb0WS
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
48 घंटे तक चेतावनी: 7 से 8 जनवरी तक राज्य के अधिकांश भाग में तेज गति से पछुआ हवा चलेगी. इसके कारण ठिठुरन बढ़ेगी. अगले 48 घंटे तक बिहार के दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण पूर्वी जिसंमें पटना नालंदा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में घना कोहरा का अलर्ट है.
मौसम पूर्वानुमान (05 जनवरी 2025 )
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 5, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070
ठंड से बचें। सुरक्षित रहें। @IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/pvBgLC86xr
सबसे ठंडा रहा मोतिहारी: रविवार को बिहार में मोतिहारी सबसे ठंड जिला रहा. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना, रोहतास के डेहरी में तापमान में कमी आयी है. अन्य जिलों में तापमान बढ़ा है लेकिन घने कोहरे और पछुआ हवा के कारण कनकनी बरकरार है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/23uFspP8Nb
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
यह भी पढ़ें: सैटेलाइट इमेज में बिहार कोहरे की चादर में लिपटा दिखा, 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट