पटना: 'बिहार में खेला', 'नीतीश कुमार मारेंगे पलटी', 'लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर' इन तमाम खबरों पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने लालू यादव के बयान की सच्चाई बतायी.
एनडीए के साथ मजबूती: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा को फालतू बताया. कहा कि इस तरह को कोई बात नहीं है. इस तरह की बात मीडिया से ही सुनने को मिलता है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं.
"यह फालतू की बातें हैं. इन सब चीजों को मीडिया में सिर्फ प्रचार करने के लिए लाया जाता है. नीतीश कुमार कुछ कह रहे हैं तो बार-बार आपके पूछने पर कह रहे हैं. इस बात में कोई दम ही नहीं है. यह बिल्कुल फालतू बात है. जानबूझ के प्रचार किया जा रहा है." -उपेंद्र कुशवाहा, सांसद
क्या नीतीश नाराज हैं?: शिवसेना के नेता संजय रावत के द्वारा यह कहे जाने पर कि जदयू के 10 सांसदों को भारतीय जनता पार्टी तोड़ रही है, इसलिए नीतीश कुमार नाराज हैं. इसपर उन्होंने कहा कि उनके कहने का क्या मतलब है? आप उन्हीं से पूछिए. यह सब बातें फालतू हैं. नीतीश कुमार बिल्कुल नाराज नहीं है.
पीके का प्रचार कर रही मीडिया: उपेंद्र कुशवाहा से जब प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये लोग इसी तरह के लोग हैं. कहा कि मीडिया बेकार में इनका प्रचार करती है. उन्होंने कहा कि किस तरह की राजनीति प्रशांत किशोर बिहार में कर रहे हैं, वह सब दिख रहा है.
आमरण अनशन पर सवाल: आमरण अनशन को लेकर कहा कि किस तरह का आमरण अनशन पर गांधी मैदान में बैठे हुए हैं, यह भी जनता देख रही है. इसलिए इनके बारे में हमें कुछ नहीं कहना है. साफ है कि एनडीए में कहीं भी किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढे़ं: