जहानाबादः बिहार में पकड़ौआ विवाह का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में जहानाबाद में एक युवक को उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह खेत में गेहूं की फसल तैयार करवा रहा था. हालांकि साजिशकर्ता अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरा मामला जिले के घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का बताया जा रहा है.
गेहूं खेत से किया अपहरणः यह घटना रविवार की है. पीड़ित युवक की पहचान कौशल किशोर के रूप में हुई है. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागकर घर पहुंचा. उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरह साजिशकर्ता उसे अपहरण कर लिए. युवक के अनुसार वह खेत में गेहूं तैयार करवा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग सफेद स्कॉर्पियो से खेत के पास आते हैं और युवक को फोन कर बुलाते हैं. बात करने के बहाने उसे वाहन में जबरन बैठाकर फरार हो जाते हैं.
इस तरह बची जानः युवक ने बताया कि उसे स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने मेरे साथ मारपीट भी की और उसका मोबाइल फोन और सोने का हनुमानी(लॉकेट) छीन लिया. इसके बाद उसे मसौढ़ी ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. युवक के मुताबिक कमरे में बंद करने के बाद सभी लोग खाना लाने बाहर चला गया. इसी दौरान युवक किसी तरह खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकल गया और भागकर घर पहुंचा.