उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय राय बोले- CM योगी वो दिन भूल गए, जब पुलिस के कारण ही संसद में फूट-फूट कर रोए थे - AJAY RAI STATEMENT

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार, इसलिए पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं पर बना रही दबाव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 7:14 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है. जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी येागी सरकार कांग्रेस के विधान सभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करे कि कुछ भी करना पड़े पर कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता घर से निकल कर लखनऊ नहीं पहुंच पाए. जिन जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस निर्देश के कारण जिलों में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी देना और आतंकित करना शुरू कर दिया है.

पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं पर बना रहे दबाव:अजय राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ वो दिन भूल गए, जब इसी पुलिस के भय के कारण वह संसद में फूट-फूट कर से रोए थे और तब सभी ने उनका साथ दिया था. आज मुख्यमंत्री के पद पर बैठ कर वो उसी पुलिस के बल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रहे है. हजारों मुकदमे लगा रहे हैं.लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए धारना प्रदर्शन,आंदोलन और घेराव रोक रहे है. राय ने कहा कि भाजपा भूल गई है कि पहली बार वो आंदोलनों के दम पर ही सत्ता में आई थी. ये भी भूल रही है कि 2027 में फिर सत्ता में नहीं रहेगी तब वो आज जो कर रही है, वहीं सब और वही पुलिस के तरीके उसके सामने होंगे.

लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेसःप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरी चेतावनी है कि मेरे किसी कार्यकर्ता को न रोका जाए. हम गांधीवादी दल है और आंदोलन की मर्यादा जानते है. भारत में अभी पूरी तरह फांसीवाद नहीं आया है बल्कि लोकतंत्र है. इसलिए लोकतंत्र की हत्या का कोई प्रयास कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों के मुखबिरों और दलालों से क्या डरेंगे. अजय राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कुछ भी करो पर लखनऊ पहुंचो. विधानसभा घेर कर सरकार को आईना दिखाना है कि उसका जंगल राज अब बर्दाश्त नहीं है. यदि कहीं ऐसी स्थिति आ जाए कि पुलिस बल ताकत का इस्तेमाल कर आप को लखनऊ ना आने दे तो वहीं धरना देकर बैठ जाओ और पुलिस से कहिए कि या तो हमे जाने दे या फिर जेल भेजे.

पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनीःअजय राय ने पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी कि वो अपनी मर्यादा में रहे और सरकार के दबाव में लोकतंत्र की हत्या न करे. शांति से आंदोलन करना राजनीति दल का अधिकार है और ये सत्ता तथा कांग्रेस की लड़ाई है. इसको कांग्रेस और पुलिस की लड़ाई न बनाए. वरना याद रखे कि 2027 में हम सत्ता में आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने वाले एक एक अधिकारी का नाम नोट कर के रखेंगे और तब हिसाब करेंगे. राय ने कहा कि पतन इससे ज्यादा क्या होगा कि आयकर और ईडी लोगों पर दबाव बना कर विपक्षी दलों के नेताओं भाजपा में शामिल करा रही है और लोगों को आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है.

मुकदमे और जेल का लेंगे बदलाःअजय राय ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई आसमान छू रही है. अपहरण ,हत्या, डकैती और बलात्कार तथा परेशान किसान और नौजवान की आत्महत्याओं की बाढ़ आई हुई है. सरकार गैर जरूरी मुद्दों तथा समाज में नफरत फैलाने वाले मुद्दों में लोगो को उलझाए रखना चाहती है. सरकार की साख पाताल में पड़ी है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज कायम हो गया है और इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए कांग्रेस हर दिन, हर जगह और हर मुद्दे के खिलाफ लड़ेगी. आप मुकदमे लगाओ तो कल उससे कई गुना ज्यादा मुकदमे झेलने की तैयार रहो. आज आप रोको तो कल घर में कैद रहने को भी तैयार रहो.

18 दिसंबर को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शनःबता दें कि यूपी में दिसंबर की ठण्ड में सियासी गर्मी बढ़ने वाली है. बुधवार 18 दिसंबर को कांग्रेस लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इसके लिए राज्य भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. विधान सभा सत्र को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ आने से रोकने के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद समेत कई जिलों की पुलिस को पत्र लिखा है. राजधानी की पुलिस कमिशनरेट ने गाजियाबाद, नोएडा पुलिस को पत्र लिख सूचित किया है कि 18 दिसंबर को कांग्रेस विधान सभा का घेराव करने का ऐलान कर चुकी है. दिल्ली और इन दोनों जिलों से भी कई नेता लखनऊ कूच कर सकते है. राजधानी में विधान सभा सत्र चल रहा है और BNS की धारा 163 (धारा 144) लागू है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से लखनऊ में प्रवेश नहीं दें सकते है. वहीं, इस घेराव को लेकर कांग्रेस ने पोस्टर भी जारी किया है. कांग्रेस के मुताबिक यूपी में फर्जी एनकाउंटर, झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी में हुई बच्चों की मौत, बहराइच हिंसा, संभल शाही जामा मस्जिद हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई, किसानो के मुद्दे को लेकर विधासभा का घेराव करेंगी.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अडानी मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा, कहा- कब होगी गिरफ्तारी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details