लखनऊ: इटली से आए योग साधकों के सदस्यों ने रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. दल में शामिल महिला साधकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मानस की चौपाइयां सुनाईं. इसके साथ ही दुर्गा स्तुति का गान किया. विदेशियों के मुख से इन पंक्तियों को सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंत्र मुग्ध हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दल को लगभग 20 मिनट का समय अपने आवास पर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में इटली ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु ने अपने अनुयायियों के साथ शिष्टाचार भेंट की. माही गुरु और उनके साधक महाकुंभ स्नान के लिए भी गए हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान साधकों ने, रामचरितमानस की चौपाइयां गाईं. इसके बाद दुर्गा स्तुति का गान किया.
इसे भी पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 7.72 करोड़ भक्तों की डुबकी, योगी कैबिनेट 22 को करेगी स्नान, आज सीएम योगी करेंगे समीक्षा - UP NEWS
अंत में सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. मातृभाषा अंग्रेजी होने के बावजूद रामचरितमानस और हनुमान चालीसा के पाठ के जरिये पूरे विश्व में सनातन के बढ़ते प्रभाव को इन साधकों ने स्पष्ट किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्यान योग केंद्र के इटली में किए जा रहे कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इसी तरह से सनातन धर्म विश्व व्यापी हो. इसे पहले की ही तरह सर्वव्यापी बनाए जाने की जरूरत है. जिसके जरिए भारत विश्व गुरु बनेगा.
यह भी पढ़ें - यूपी के 45 लाख लोगों को घरौनी वितरित, प्रॉपर्टी को लेकर होने वाले विवादों में आएगी कमीः CM योगी - CM YOGI ADITYNATH