ETV Bharat / state

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल की रेल की पटरी टूटी - RAEBARELI RAILWAY STATION

रेल की पटरी टूटने की जानकारी रेलवे की दी गई, फिलहाल कर्मचारियों ने लाइन को ठीक किया.

रेल की पटरी टूटी
रेल की पटरी टूटी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 2:18 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच जॉइंट टूटे जाने की खबर मिली है. पटरियों के बीच इस क्रैक को प्रयागराज जा रहे एक यात्री ने देखा, तो मीडिया को सूचना दी. इसके बाद जब इसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए.

मामला शनिवार देर रात का है. रायबरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल की रेल पटरी टूटी हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान कई ट्रेन इस पटरी से होकर भी गुजरी थी. महाकुंभ स्नान करने जा रहे एक यात्री सुरजीत कश्यप ने बताया कि वह शनिवार रात की ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि रेल की पटरी टूटी हुई है.

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर कर्मचारी पहुंचे. पटरियों के बीच के जॉइंट में क्रैक आ गया था, जिसे बेल्ड करके बाद में ठीक कर लिया गया है. रेलवे विभाग के कर्मचारी समय-समय पर पटरियों की जांच करते रहते हैं.

बता दें कि संगमनगरी यानी उत्तर प्रदेश का प्रयागराज में इस बार महाकुंभ लग रहा है. महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें देश-विदेश से 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

रायबरेली: यूपी के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच जॉइंट टूटे जाने की खबर मिली है. पटरियों के बीच इस क्रैक को प्रयागराज जा रहे एक यात्री ने देखा, तो मीडिया को सूचना दी. इसके बाद जब इसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए.

मामला शनिवार देर रात का है. रायबरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल की रेल पटरी टूटी हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान कई ट्रेन इस पटरी से होकर भी गुजरी थी. महाकुंभ स्नान करने जा रहे एक यात्री सुरजीत कश्यप ने बताया कि वह शनिवार रात की ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि रेल की पटरी टूटी हुई है.

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर कर्मचारी पहुंचे. पटरियों के बीच के जॉइंट में क्रैक आ गया था, जिसे बेल्ड करके बाद में ठीक कर लिया गया है. रेलवे विभाग के कर्मचारी समय-समय पर पटरियों की जांच करते रहते हैं.

बता दें कि संगमनगरी यानी उत्तर प्रदेश का प्रयागराज में इस बार महाकुंभ लग रहा है. महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें देश-विदेश से 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: खराब मौसम के बीच UP में ताबड़तोड़ हादसे, सहारनपुर में 2 बाइकों की टक्कर, 2 लोगों की मौत, चंदौली में पिकअप ने मारी टक्कर

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट, हादसे में दो बच्चों समेत चार घायल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.