ETV Bharat / state

संभल हिंसा में 9 और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 69 दंगाई भेजे गए जेल - SAMBHAL NEWS

24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा

संभल हिंसा में 9 और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
संभल हिंसा में 9 और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 5:08 PM IST

संभल : संभल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस ने इस मामले में 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक इस मामले में 69 दंगाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद तथा 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था. पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 9 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में रविवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक पुलिस 69 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि संभल हिंसा के बाद एक तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है तो जिला प्रशासन भी इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुऐ है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने भी अपना शिकंजा कसा है. उन पर मुकदमा भी लिखा गया है. इसके साथ ही प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए भी रोज ही कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें : संभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर क्या तीर्थस्थल बनेगा?, आखिर क्या है वजह जानिए - SAMBHAL NEWS

संभल : संभल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस ने इस मामले में 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक इस मामले में 69 दंगाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद तथा 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था. पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 9 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में रविवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक पुलिस 69 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि संभल हिंसा के बाद एक तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है तो जिला प्रशासन भी इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुऐ है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने भी अपना शिकंजा कसा है. उन पर मुकदमा भी लिखा गया है. इसके साथ ही प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए भी रोज ही कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें : संभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर क्या तीर्थस्थल बनेगा?, आखिर क्या है वजह जानिए - SAMBHAL NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.