राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग - Yoga at Jantar Mantar Jaipur

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से जयपुर के जंतर मंतर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विदेशी विद्यार्थियों ने भी भाग लिया.

YOGA AT JANTAR MANTAR JAIPUR
जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 12:54 PM IST

जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम (photo etv bharat jaipur)

जयपुर. देश भर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. केन्द्रीय आयुष मंत्रालय और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर शुक्रवार सुबह जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया. योग अभ्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों और 16 देशों के विद्यार्थियों के साथ हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद संस्थान(एनआईए) के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, ब्रह्मकुमारी संस्था से दीदी बीके लक्ष्मी, अपैक्स विश्विद्यालय के डीन एकेडमिक एयर कॉमन्डेट देवेन्द्र शेखावत, जन्तर मन्तर, जयपुर की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने योग अभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईए के कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है. इससे सामान्य जन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर बीमारियों से दूर रह सकें. संस्थान में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों के साथ 16 देशों के 70 से अधिक विद्यार्थियों के साथ आमजन ने भी इस कार्यक्रम में एक साथ योगाभ्यास किया और इसे नियमित करने का प्रण लिया.

पढ़ें: ढाई दशक में हजारों को कराया योगाभ्यास, डॉक्टर्स को भी सिखा रहे तनाव मुक्ति के गुर

विदेशी छात्रों ने किया योग:संस्थान में अध्यनरत विदेशी छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवारजनों को इस कार्यक्रम में जोड़कर उनको योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्था से दीदी बीके लक्ष्मी ने दैनिक जीवन योग की महिमा को बताते हुए सभी योग साधकों को ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से नियमित रूप से किए जाने वाले मेडिटेशन का अभ्यास करवाया. अपैक्स विश्विद्यालय के डीन एकेडमिक देवेन्द्र शेखावत ने आज के आधुनिक युग मे मानसिक और शारीरिक रोगों को पारिवारिक विघटन का कारण बताया और कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास सभी को करना चाहिए. योगाभ्यास कार्यक्रम में निश्चित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करने के बाद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के स्वस्थवृत एवं योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गावती ने सभी योग साधकों को धन्यवाद दिया, और बताया कि जो लोग नित्य प्रति योग करना चाहते हैं, वह राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की सुबह की योगा क्लास में जुड़ सकते हैं.

16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग (photo etv bharat jaipur)

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योग

आमेर और हवा महल में योग कार्यक्रम:योग दिवस के अवसर पर हवा महल स्मारक में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. वेद स्व-अध्याय पीठ गुरुकुल के संरक्षक महेश कुमार शर्मा की ओर से योगाभ्यास करवाया गया. हवा महल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि योग ऐसा अभ्यास है, जिससे मनुष्य मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है. आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीवन को तनाव मुक्त रखने और संतुलन बनाए रखने के लिए योग आवश्यक है. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ो लोगों ने योग क्रियाएं की. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रिया से पर्यटकों को भी योग के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details