हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 साल की उम्र में ढाई फीट का कद, डांस से सलमान को बना लिया फैन, डांसर बनने का है सपना

छोटी काशी मंडी के यशवंत डांसर बनने का सपना संजोए हैं, लेकिन आर्थिक तंगी उनके राह में रोड़ा बनी हुई है

ETV BHARAT
डांसर बनना चाहता है यशवंत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

मंडी:सपने हमेशा बड़े होने चाहिए. आसमान को कद से नहीं कामयाबी से छुआ जाता है. छोटी काशी का यशवंत भी कुछ ऐसा करने का सपना पाले हुए है. यशवंत बड़ा डांसर बनने का सपना संजोए हुए है. भले ही यशवंत विशेष श्रेणी के बच्चों में शामिल हैं, लेकिन वो अपने सपनों को उड़ान देने के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं. यशवंत लाख मुसीबतों के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. यशवंत के स्टेज पर चढ़ते ही लोग उनके डांस के कायल हो जाते हैं.

यशवंत को बचपन से ही डांस का शौक था. अपने बच्चे के इस सपने को पूरा करने के लिए यशवंत के पिता ने बेटे को मनाली में डांस अकादमी में भी दाखिला दिलवाया, लेकिन कारोना काल में रमेश कुमार का रोजगार छिन गया और यशवंत के पिता मनाली छोड़ नाचन स्थित घिड़ी वापस अपने घर आ गए. पिता रमेश कुमार ने बताया कि 'उनके बेटे यशवंत की लंम्बाई अन्य बच्चों की अपेक्षा कम है. वह मात्र अढ़ाई फीट का है. उसका सपना है कि वह एक अच्छा डांसर बने. मनाली में रोजगार के दौरान वह अपने बच्चे के इस सपने को पूरा भी कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी में उनकी जिंदगी बदल कर रख दी. कोविड के कारण पहले उनका रोजगार छीन गया, वहीं जिस अकादमी में उनका बेटा डांस सीख रहा था, एक दुर्घटना में अकादमी संचालक की मौत हो गई, जिसके बाद वो बेटे के अधूरे सपने को लेकर घर वापिस आ गए और यहां पर दिहाड़ी मजदूरी करने लगे.'

डांसर बनना चाहते हैं यशवंत (ETV BHARAT)

यशवंत के पिता ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरी कर मुश्किल से परिवार का गुजारा हो पाता है. ऐसे में आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बेट को फिर से डांस अकादमी में नहीं भेज पा रहे हैं.' उन्होंने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वीरभद्र सिंह के साथ यशवंत (ETV BHARAT)

सलमान खान को बना लिया था फैन

ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता सलमान खान मनाली आए थे. उस समय यशवंत ने सलमान खान को भी अपने डांस से प्रभावित किया था. यशवंत की उम्र उस दौरान मात्र 8 साल की थी. इसके अलावा कुल्लू दशहरा के दौरान पूर्वव सीएम राजा वीरभद्र सिंह के सामने भी यशवंत अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. यशवंत के डांस से खुश होकर दोनों हस्तियों ने यशवतं को अपनी गोदी में उठा लिया था. यशवंत की उम्र इस समय 17 साल है वो 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं.यशवंत ने सोशल मीडिया पर यशवंत डांसर के नाम पर एक पेज भी बना रखा है.

सलमान खान के साथ यशवंत (ETV BHARAT)

मनाली में रहते हुए यशवंत अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा सहित विभिन्न मंचों पर अपने डांस की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहते आए हैं, लेकिन अब बेटे स्टेज परफॉर्मेंस के लिए प्रदेश भर में ले जाने पिता रमेश के लिए नामुमकिन हो गया है. ऐसे में यशवंत और उनके पिता ने सरकार, प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है. यशवंत ने कहा कि, 'उन्हें शुरू से ही डांस का शौक था. डांस अकादमी में उन्हें इसका प्रशिक्षण भी लिया. कई जगह वो स्टेज पर परफॉर्म भी कर चुके हैं. उनका सपना एक अच्छा डांसर बनने का है, ताकि वो अपना जीवन अच्छे से बिता सकें.'

ये भी पढ़ें: ऊना के अजय ने बनाया कमाल का टूथब्रश, चावल के रेशों से बना बैंबू ब्रश मुंह की सफाई को बनाता है आसान

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details