नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गाजियाबाद महानगर ने करीब डेढ़ लाख परिवारों तक अक्षत पहुंचाया है. विहिप द्वारा एक जनवरी से अक्षत वितरण अभियान शुरू किया गया था जो 15 जनवरी तक चला. वहीं जिन लोगों तक किसी कारणवश अक्षत नहीं पहुंच सका, उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अक्षत लिया.
विश्व हिंदू परिषद के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि अक्षत वितरण अभियान के दौरान राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. जब वे अक्षत वितरण करने पहुंचे थे तो लोगों ने भव्य रूप से उनका स्वागत किया. अक्षय वितरण अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. शुरुआत में महानगर में एक लाख परिवारों तक अक्षत वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि गाजियाबाद महानगर में लक्ष्य से अधिक अक्षत वितरण किया गया. राम मंदिर के चित्र के साथ पूजित अक्षत डेढ़ लाख से अधिक परिवारों तक निमंत्रण के तौर पर पहुंचाया गया है.