ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर साधा निशाना, कहा- किस पद के लिए लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे - ARVIND KEJRIWAL TARGETED CEC

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर जमकर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के आखिरी समय में न जाने किस पद के लालच में राजीव कुमार देश के जनतंत्र को दांव पर लगा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी इसलिए दी थी कि देश में जनतंत्र होगा और लोगों को सरकार चुनने की आजादी होगी. लेकिन, जिस तरीके से चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के आगे हथियार डाल दिया है ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग एग्जिस्ट नहीं करता. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त को रिटायरमेंट के बाद कौन सा पोस्ट ऑफर किया गया है, जिसके लिए वह देश के लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे हैं. क्या यह पद गवर्नर का है या राष्ट्रपति का, जिसके बदले वे देश को गिरवी रख रहे हैं. जिस जनतंत्र के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी, उस जनतंत्र के लिए मुझे नहीं लगता कि किसी पद के लिए दांव पर लगा देना अच्छा है.

कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाऊंगा: उन्होंने कहा, मेरी राजीव कुमार से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपनी ड्यूटी कीजिए और पद का लालच छोड़ दीजिए. अपने 40 से 45 साल नौकरी कर ली. इस देश ने आपको बहुत कुछ दिया. अब अपने रिटायरमेंट के समय में अपने करियर के लिए देश को गिरवी मत रखिए, देश के जनतंत्र को खत्म मत कीजिए. अगर देश के जनतंत्र को बचाने के लिए कोर्ट भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे.

चुनाव आयोग के जवाब पर बोले केजरीवाल: अरविंद केजरीवाल ने 1 फरवरी को पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. इसके बाद 2 फरवरी को चुनाव आयोग की तरफ से अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया गया किसी भी मामले में पुलिस शिकायत नहीं हुई है, ऐसे में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब पुलिस के सामने कोई घटना हो रही है तो इसमें शिकायत देने की क्या जरूरत है. पुलिस के सामने यदि हत्या होती रहेगी तो क्या लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस काम करेगी.

चुनाव में जनता जवाब देगी: उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस खड़े होकर देखती रहती है. पुलिसकर्मी कहते हैं कि ऊपर से आदेश हैं, ऐसे में वह कुछ नहीं करते हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों के साथ भी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. आखिर यह कौन गुंडा है, जिसने पुलिस को आदेश दे रखा है. आखिर वह कौन है जिसकी पूरे देश में गुंडागर्दी चल रही है? इस चुनाव में जनता उसे जवाब देगी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के आखिरी समय में न जाने किस पद के लालच में राजीव कुमार देश के जनतंत्र को दांव पर लगा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी इसलिए दी थी कि देश में जनतंत्र होगा और लोगों को सरकार चुनने की आजादी होगी. लेकिन, जिस तरीके से चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के आगे हथियार डाल दिया है ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग एग्जिस्ट नहीं करता. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त को रिटायरमेंट के बाद कौन सा पोस्ट ऑफर किया गया है, जिसके लिए वह देश के लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे हैं. क्या यह पद गवर्नर का है या राष्ट्रपति का, जिसके बदले वे देश को गिरवी रख रहे हैं. जिस जनतंत्र के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी, उस जनतंत्र के लिए मुझे नहीं लगता कि किसी पद के लिए दांव पर लगा देना अच्छा है.

कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाऊंगा: उन्होंने कहा, मेरी राजीव कुमार से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपनी ड्यूटी कीजिए और पद का लालच छोड़ दीजिए. अपने 40 से 45 साल नौकरी कर ली. इस देश ने आपको बहुत कुछ दिया. अब अपने रिटायरमेंट के समय में अपने करियर के लिए देश को गिरवी मत रखिए, देश के जनतंत्र को खत्म मत कीजिए. अगर देश के जनतंत्र को बचाने के लिए कोर्ट भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे.

चुनाव आयोग के जवाब पर बोले केजरीवाल: अरविंद केजरीवाल ने 1 फरवरी को पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. इसके बाद 2 फरवरी को चुनाव आयोग की तरफ से अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया गया किसी भी मामले में पुलिस शिकायत नहीं हुई है, ऐसे में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब पुलिस के सामने कोई घटना हो रही है तो इसमें शिकायत देने की क्या जरूरत है. पुलिस के सामने यदि हत्या होती रहेगी तो क्या लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस काम करेगी.

चुनाव में जनता जवाब देगी: उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस खड़े होकर देखती रहती है. पुलिसकर्मी कहते हैं कि ऊपर से आदेश हैं, ऐसे में वह कुछ नहीं करते हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों के साथ भी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. आखिर यह कौन गुंडा है, जिसने पुलिस को आदेश दे रखा है. आखिर वह कौन है जिसकी पूरे देश में गुंडागर्दी चल रही है? इस चुनाव में जनता उसे जवाब देगी.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.