नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस 1 पुलिस और मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से फरार दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन और उनके कुछ पार्ट्स, एक मोटर साइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान विकास उर्फ गुल्लू के रूप में की गई है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आत्म रक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई: एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि दिल्ली की तरफ से गोल चक्कर से आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर थाना फेस-1 पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आते हुये दिखाई दिए. पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रूके और अपनी मोटर साइकिल पीछे मोड़कर सेक्टर 14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे, जिस में उनकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई. तब बदमाशों ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायर किया और भागने लगे. पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में विकास उर्फ गुल्लू के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया. जबकि विजय को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.
एडीसीपी नोएडा का बयान: एडीसीपी नोएडा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन और उनके कुछ पार्ट्स, एक मोटर साइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.