हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस नवरात्रि अपनी राशि के अनुरूप करें मां दुर्गा की आराधना, माता पूरी करेंगी हर मनोकामना - Durga Puja Importance - DURGA PUJA IMPORTANCE

Shardiya Navratri 2024: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान भक्त विशेष रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं, अगर नवरात्रि के दौरान भक्त अपनी राशियों के हिसाब से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें तो उन पर माता की विशेष कृपा बरसेगी. पढ़िए पूरी खबर...

इस नवरात्रि राशि के अनुरूप करें मां दुर्गा की पूजा
इस नवरात्रि राशि के अनुरूप करें मां दुर्गा की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 6:03 AM IST

कुल्लू:3 अक्टूबर यानी आज से मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का त्योहार शुरू है. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर हवन यज्ञ किया जाएंगे. वहीं, घरों में भी भक्त व्रत और पूजा विधान से मां दुर्गा को प्रसन्न करेंगे. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने पर जीवन में सुख समृद्धि आती है और कष्टों से भी मुक्ति मिलती है.

आचार्य आशीष कुमार ने कहा, "नवरात्रि में अगर 12 राशि के जातक अपनी राशि के अनुसार मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा. नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के फूल तथा वस्त्र काफी अच्छे लगते हैं".

राशियों के अनुरूप करें मां दुर्गा की आराधना

  1. मेष राशिके जातक मां दुर्गा को लाल रंग का फूल और वस्त्र अर्पित करें. इससे उनके जीवन में सुख समृद्धि का वास होगा.
  2. वृषभ राशि के जातक नवरात्रि में माता रानी को सदाबहार, बेला और सफेद रंग के फूल चढ़ाएं. इससे उनकी सभी समस्याओं का निवारण होगा.
  3. मिथुन राशि के जातक मां दुर्गा को गुड़हल और केवड़ा के फूल चढ़ाएं. इससे उनके जीवन में माता रानी की कृपा आएगी.
  4. कर्क राशि के जातक माता दुर्गा को सफेद चंदन की माला या फिर मोती की माला अर्पित करें और ऐसी माला से माता रानी के मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से उनके कार्य में आ रही बाधा दूर होगी.
  5. सिंह राशि के जातक मां दुर्गा को गुड़हल के फूल अर्पित करें. इस फूल से माता दुर्गा काफी प्रसन्न होती है और यह फूल अर्पित करने से सिंह राशि के जातकों को मां के विशेष कृपा मिलेगी.
  6. कन्या राशि के जातक मां दुर्गा को खीर का भोग लगाकर उन्हें हरे वस्त्र अर्पण करें. इसके अलावा तुलसी की माला से जाप करें. इससे उनके जीवन में सकारात्मकता आएगी.
  7. तुला राशि के जातक नवरात्रि में कन्याओं को सफेद रंग के रुमाल भेंट करें. इस उपाय से उनके घर में सुख समृद्धि का वास होगा.
  8. वृश्चिक राशि के जातक मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. कन्या पूजन में भी कन्याओं को लाल चुनरी पहनाए. ऐसा करने से उनकी समस्याएं दूर होगी.
  9. धनु राशि के जातक मां दुर्गा के मंत्र का जाप हल्दी की माला से करें और धार्मिक पुस्तकों का दान करें. इससे उनके जीवन में सफलता के योग बनेंगे.
  10. मकर राशि के जातक मां भगवती को हलवे और चने का भोग लगाए. इसके अलावा अष्टमी तिथि पर जरूरतमंदों को दान करें. इससे उन पर मां दुर्गा की कृपा बनेगी.
  11. कुंभ राशि के जातक गुड़हल, बेला, चमेली के फूलों से मां दुर्गा के पूजा करें. ऐसा करने से उनके कारोबार में तरक्की होगी.
  12. मीन राशि के जातक गेंदा, गुलाब के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें. ऐसा करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी और जीवन में खुशहाली आएगी.

ये भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रि: 2 शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना, कलश स्थापित करते समय भूल कर भी न करें ये गलती

Last Updated : Oct 3, 2024, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details