ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व सांसद किशन कपूर का अंतिम संस्कार, DC कांगड़ा को निर्देश जारी - BJP LEADER KISHAN KAPOOR LAST RITES

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिवंगत किशन कपूर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

EX MP Kishan Kapoor last rites
पूर्व सांसद किशन कपूर का अंतिम संस्कार आज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:06 AM IST

धर्मशाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिवंगत किशन कपूर की पार्थिव देह शनिवार देर शाम धर्मशाला उनके निवास स्थान दाडनू लाया गया. किशन कपूर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचने पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई दिवंगत किशन कपूर की आखिरी झलक पाने के लिए बेताब नजर आया. भाजपा नेता किशन कपूर का आज रविवार को उनके पैतृक गांव खनियारा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

EX MP Kishan Kapoor last rites
प्रदेश सरकार ने डीसी कांगड़ा को जारी किए निर्देश (ETV Bharat)

10 से शुरू होंगे अंतिम दर्शन

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पूर्व मंत्री एवं सांसद किशन कपूर का देह उनके पैतृक गांव खनियारा में सुबह 10 बजे लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. भाजपा नेता किशन कपूर की पहचान न केवल एक स्वच्छ छवि और ईमानदार राजनेता के तौर पर होती थीं, बल्कि कपूर अनुसूचित जनजाति के एक बड़े नेता के रूप में भी जाने जाते थे.

शोक व्यक्त करने पहुंचे ये नेता

शनिवार देर शाम जैसे ही किशन कपूर की पार्थिव देह उनके निवास स्थान पर पहुंची तो उनके घर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने का दौर शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुका सहित कई भाजपा नेता शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे. पूर्व मंत्री एवं सांसद किशन कपूर के अंतिम संस्कार पर आज प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कई भाजपा और कांग्रेस नेताओं के धर्मशाला पहुंचने की संभावना है.

PGI चंडीगढ़ में ली अंतिम सांस

बता दें कि पूर्व मंत्री, सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर ने 73 वर्ष की उम्र में शनिवार सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार सुबह ब्रेन हैमरेज के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. किशन कपूर धर्मशाला के खनियारा गांव के निवासी थे और उनका जन्म 25 जून 1951 को हुआ था. वह तीन बार राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री, एक बार लोकसभा सांसद और 5 बार धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद किशन कपूर का आज होगा अंतिम संस्कार, भाजपा में शोक की लहर

धर्मशाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिवंगत किशन कपूर की पार्थिव देह शनिवार देर शाम धर्मशाला उनके निवास स्थान दाडनू लाया गया. किशन कपूर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचने पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई दिवंगत किशन कपूर की आखिरी झलक पाने के लिए बेताब नजर आया. भाजपा नेता किशन कपूर का आज रविवार को उनके पैतृक गांव खनियारा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

EX MP Kishan Kapoor last rites
प्रदेश सरकार ने डीसी कांगड़ा को जारी किए निर्देश (ETV Bharat)

10 से शुरू होंगे अंतिम दर्शन

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पूर्व मंत्री एवं सांसद किशन कपूर का देह उनके पैतृक गांव खनियारा में सुबह 10 बजे लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. भाजपा नेता किशन कपूर की पहचान न केवल एक स्वच्छ छवि और ईमानदार राजनेता के तौर पर होती थीं, बल्कि कपूर अनुसूचित जनजाति के एक बड़े नेता के रूप में भी जाने जाते थे.

शोक व्यक्त करने पहुंचे ये नेता

शनिवार देर शाम जैसे ही किशन कपूर की पार्थिव देह उनके निवास स्थान पर पहुंची तो उनके घर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने का दौर शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुका सहित कई भाजपा नेता शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे. पूर्व मंत्री एवं सांसद किशन कपूर के अंतिम संस्कार पर आज प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कई भाजपा और कांग्रेस नेताओं के धर्मशाला पहुंचने की संभावना है.

PGI चंडीगढ़ में ली अंतिम सांस

बता दें कि पूर्व मंत्री, सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर ने 73 वर्ष की उम्र में शनिवार सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार सुबह ब्रेन हैमरेज के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. किशन कपूर धर्मशाला के खनियारा गांव के निवासी थे और उनका जन्म 25 जून 1951 को हुआ था. वह तीन बार राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री, एक बार लोकसभा सांसद और 5 बार धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद किशन कपूर का आज होगा अंतिम संस्कार, भाजपा में शोक की लहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.