ETV Bharat / state

"12 लाख तक की आय में टैक्स छूट से देश के 10 करोड़ टैक्स पेयर को सीधा लाभ" - JAIRAM ON UNION BUDGET

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया हुए इसे विकसित भारत के लक्ष्य का रोड मैप बताया.

UNION BUDGET 2025
जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 12:55 PM IST

धर्मशाला: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट आम आदमी का बजट है. इस बजट में आम आदमी की आकांक्षाओं और विकसित भारत के लक्ष्य का रोड मैप है. जिसके दम पर हम निर्धारित समय में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे." ये बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए कही. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 पेश किया है.

'10 करोड़ टैक्स पेयर को फायदा'

जयराम ठाकुर ने कहा कि ये बजट देश के विकास का इंजन कहे जाने वाले आम आदमी के हितों का ध्यान रखने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है कि हर महीने देश में एक लाख से ज्यादा की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा आयकर की सीमा में सवा 12.75 लाख की वार्षिक आय को टैक्स फ्री करने से देश के 10 करोड़ टैक्स पेयर को सीधा लाभ पहुंचेगा. मौजूदा समय में आयकर देने वाले लगभग 75 प्रतिशत लोग आयकर के दायरे से बाहर हो जाएंगे.

केंद्रीय बजट पर जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

बुजुर्गों को आयकर में छूट

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि महज 11 साल के कार्यकाल में ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने आयकर की सीमा में 6 गुणा से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बुजुर्गों को आयकर में छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. जयराम ठाकुर ने देशवासियों को टैक्स में दी गई राहत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार का आभार जताया.

जयराम ठाकुर ने कहा, "इस बार के केंद्रीय बजट में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाइयों पर लगाने वाली कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया है. इसके अलावा 6 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही अगले 3 साल में देशभर के हर जिले में कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल घोषणा की है. दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने, हर जिले में कैंसर अस्पताल खोलने और आयुष्मान से हो रहे कैंसर के इलाज से हमारा देश कैंसर के खिलाफ निर्णायक और प्रभावी लड़ाई लड़ सकेगा. यह कैंसर जैसी घातक बीमारी के साथ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बजट जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए लिए समर्पित है. सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में 5 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से युवाओं को बहुत लाभ होगा. इस बजट से बीमा का प्रीमियम, मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, भारत में बने कपड़े, एलईडी और एलसीडी टीवी की कीमतें कम होगी. एक लाख लोगों को नया घर मिलेगा शिक्षा को एआई से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण काम होगा. उड़ान योजना से 120 नए एयरपोर्ट जुड़ेंगे और आम आदमी के हवाई सफर का सपना साकार होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख हुई. जिससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा. पीएम धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत अगले 5 सालों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यह बजट देश के युवाओं, गरीबों, अन्न दाताओं और महिलाओं को समर्पित बजट है. हर आदमी की आकांक्षाओं का बजट है.

ये भी पढ़ें: मिडिल क्लास को तोहफा, यहां समझिए कैसे मिलेगा 12 लाख तक की आय में टैक्स छूट का लाभ

ये भी पढ़ें: "केंद्रीय बजट में हुई बंदरबांट, विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र का बिहार पर फोकस, हिमाचल के हाथ लगी निराशा"

धर्मशाला: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट आम आदमी का बजट है. इस बजट में आम आदमी की आकांक्षाओं और विकसित भारत के लक्ष्य का रोड मैप है. जिसके दम पर हम निर्धारित समय में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे." ये बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए कही. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 पेश किया है.

'10 करोड़ टैक्स पेयर को फायदा'

जयराम ठाकुर ने कहा कि ये बजट देश के विकास का इंजन कहे जाने वाले आम आदमी के हितों का ध्यान रखने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है कि हर महीने देश में एक लाख से ज्यादा की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा आयकर की सीमा में सवा 12.75 लाख की वार्षिक आय को टैक्स फ्री करने से देश के 10 करोड़ टैक्स पेयर को सीधा लाभ पहुंचेगा. मौजूदा समय में आयकर देने वाले लगभग 75 प्रतिशत लोग आयकर के दायरे से बाहर हो जाएंगे.

केंद्रीय बजट पर जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

बुजुर्गों को आयकर में छूट

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि महज 11 साल के कार्यकाल में ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने आयकर की सीमा में 6 गुणा से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बुजुर्गों को आयकर में छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. जयराम ठाकुर ने देशवासियों को टैक्स में दी गई राहत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार का आभार जताया.

जयराम ठाकुर ने कहा, "इस बार के केंद्रीय बजट में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाइयों पर लगाने वाली कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया है. इसके अलावा 6 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही अगले 3 साल में देशभर के हर जिले में कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल घोषणा की है. दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने, हर जिले में कैंसर अस्पताल खोलने और आयुष्मान से हो रहे कैंसर के इलाज से हमारा देश कैंसर के खिलाफ निर्णायक और प्रभावी लड़ाई लड़ सकेगा. यह कैंसर जैसी घातक बीमारी के साथ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बजट जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए लिए समर्पित है. सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में 5 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से युवाओं को बहुत लाभ होगा. इस बजट से बीमा का प्रीमियम, मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, भारत में बने कपड़े, एलईडी और एलसीडी टीवी की कीमतें कम होगी. एक लाख लोगों को नया घर मिलेगा शिक्षा को एआई से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण काम होगा. उड़ान योजना से 120 नए एयरपोर्ट जुड़ेंगे और आम आदमी के हवाई सफर का सपना साकार होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख हुई. जिससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा. पीएम धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत अगले 5 सालों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यह बजट देश के युवाओं, गरीबों, अन्न दाताओं और महिलाओं को समर्पित बजट है. हर आदमी की आकांक्षाओं का बजट है.

ये भी पढ़ें: मिडिल क्लास को तोहफा, यहां समझिए कैसे मिलेगा 12 लाख तक की आय में टैक्स छूट का लाभ

ये भी पढ़ें: "केंद्रीय बजट में हुई बंदरबांट, विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र का बिहार पर फोकस, हिमाचल के हाथ लगी निराशा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.