लाहौल स्पीति:1 जून को लोकसभा के आखिरी चरण में देश के कई राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव होने हैं. हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और प्राकृतिक संरचना काफी जटिल है. ऐसे में यहां चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को काफी कड़ी मशक्कत करना पड़ता है. यहां मैदानी इलाकों और जटिल पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तक चुनाव अधिकारियों को जाना पड़ता है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ है. जहां जाना चुनावी अधिकारियों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं है.
विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग:हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 15,256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग मतदान केंद्र स्थित है. जो विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. इस बार टशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही टशीगंग और गयू मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र है. यहां पर अलग से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. इस पूरे चुनाव में 168 के करीब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल है. पोलिंग पार्टियों को 8 एचआरटीसी और तीन टेंपो ट्रेवलर के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है.
टशीगंग पोलिंग बूथ पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण:लाहौल स्पीति जिला के स्पीति उप मंडल में टशीगंग गांव स्थित है. इस बार यहां पर 62 वोटर मतदान करेंगे. यह मतदान केंद्र काजा उपमंडल से 35 किलोमीटर दूर है. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम और मतदाताओं को पोलिंग बूथ पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि टशीगंग से पहले ग्रामीणों को वोट डालने के लिए हिक्किम गांव जाना पड़ता था, जो 14,567 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. टशीगंग से पहले यह भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था. लेकिन साल 2019 के चुनाव के बाद टशीगंग गांव में मतदान केंद्र बनाया गया.
टशीगंग में कुल 62 मतदाता:विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल 62 मतदाता है. इसमें 37 पुरुष मतदाता और 25 महिला मतदाता है. 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान आसान बनाने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया गया है. टशीगंग मतदान केंद्र इसलिए खास है. क्योंकि यह दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह मतदान केंद्र पूरी दुनिया के सामने आया था. टशीगंग गांव में मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था.
पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना:वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर स्पीति खंड में मंडी संसदीय सीट और लाहुल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को अंतिम पूर्वाभ्यास करवाया गया. इसके बाद 29 पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं. इसके अलावा 11 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई है. स्पीति में इस बार तीन महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सारी पोलिंग पार्टी स्टाफ में महिलाओं को तैनाती की गई है. इनमें खुरिक, कीह और क्यूलिंग मतदान केंद्र शामिल है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी