मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. अब तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया अब तक 65 ओवर में 7 विकेट खोकर 221 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए थे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने के लिए मिला था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 82 रन बनाकर खेल रहे थे. तब उन्होंने 40वें ओवर की स्कॉट बोलैंड की छठी गेंद को मिड ऑन पर खेला और रन लेने के दौड़ पड़े थे. इस दौरान उनके पार्टनर विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे वो रन लेने के लिए नहीं दौड़े. इसके साथ ही विराट बॉल की ओर देखते रहे और तब तक यशस्वी जायसवाल उनकी पास आ चुके थे, जिसके बाद उनके पास वापस लौटने का मौका नहीं बचा था.
A massive mix-up between Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal sees Jaiswal run out for 82! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/a9G4uZwYIk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के हाथ में बॉल गई और उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को थ्रो किया, जिन्होंने स्टंप से गिल्लियां बिखेर दीं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल की पारी का अंत हो गया. उनके पास शतक बनाने का एक बेहतरीन मौका था लेकिन एक विराट और यशस्वी की एक गलती के चलते टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ गया. इसके कुछ देर बाद ही विराट कोहली 36 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर कैरी को विकेट के पीछे कैच थमा कर पवेलियन लौट गए.
The Virat and Jaiswal MixUP.#BGT #BoxingDay pic.twitter.com/p5Q3jkBE2m
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 27, 2024
इस पूरी घटना पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने इस मिक्सअप में यशस्वी जायसवाल को दोषी ठहराया है, जबकि विराट कोहली की क्या गलती थी, उसके बारे में भी बताया है. कैफ ने कहा कि ये टी20 नहीं है, जो आपको रन लेना ज्यादा जरूरी है. यशस्वी पहले से ही क्रीज से बाहर थे ऐसे में वो तो आसानी से पहुंच जाते लेकिन विराट को लिए दिक्कत हो जाती. विराट की गलती इतनी थी कि वह पीछे मुड़कर बॉल को देख रहे थे. उन्होंने जायसवाल की ओर नहीं देखा.