जयपुर. जयपुर की सवाई मानसिंह अस्पताल में हर दिन तकरीबन 10 हजार से अधिक मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं. आमतौर पर इस अस्पताल में हर तरह का इलाज उपलब्ध है, लेकिन अब कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बनकर तैयार होने के बाद दिल की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. इस कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से दिल के मरीजों का इलाज होगा, जहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आने वाले हार्ट की बीमारियों से जुड़े मरीजों को अब एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी. डॉ. महेश्वरी ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में बन रहा कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आगामी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में इस तरह का एक्सीलेंस सेंटर अभी तक नहीं बना है.
इसे भी पढ़ें -SMS में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, अस्पताल में बनेगा ब्लड कलेक्शन और ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन टावर - SMS Hospital Jaipur
पहले चरण का काम पूरा : एसएमएस अस्पताल में बन रहा कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दरअसल, इस केंद्र को दो चरणों में बनाया जाएगा और कुल 8 मंजिला इमारत बनेगी. पहले चरण में चार मंजिला इमारत का काम खत्म हो चुका है. मौजूदा समय में सवाई मानसिंह अस्पताल में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए चार कैथ लैब मौजूद हैं. वहीं, अब इस सेंटर के बनने के बाद कैथ लैब की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी. वर्तमान में एसएमएस अस्पताल में बड़ी संख्या में हार्ट से जुड़े मरीज अपने इलाज के लिए पहुंचते हैं.
जानें क्या मिलेगी सुविधाएं :कार्डियक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मरीजों को एक ही छत के नीचे संपूर्ण इलाज मुहैया कराया जाएगा. इस केंद्र में अलग से एमआरआई, सीटी स्कैन, टीएमटी, होल्टर, आइसोटोप लैब, 2D ईको की सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसके अलावा अत्यधिक आईसीयू की सुविधा भी मरीज को इस केंद्र पर अलग से मिलेगी. डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से हार्ट से संबंधित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में इस केंद्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दिल के मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.