ETV Bharat / state

डोटासरा बोले- मदन राठौड़ नए नवेले, मोदी की फोटो लगाकर सोते हैं, जूली ने कहा- भाजपा कर रही संविधान पर हमले - REPUBLIC DAY 2025

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पार्टी मुख्यालय और नेता प्रतिपक्ष जूली ने बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया.

गणतंत्र दिवस की धूम
गणतंत्र दिवस की धूम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 11:43 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:41 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में झंडा फहराया गया. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया. इस मौके पर पार्टी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक प्रशांत शर्मा, सांसद कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे.

मोदी की फोटो लगा दुपट्टा ओढ़ना पड़ता है : कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नए-नवेले हैं. उन्हें पता नहीं है कि किस प्रकार से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए संघर्ष किया. पंडित जवाहरलाल नेहरू जेल गए. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना जीवन बलिदान किया. वे तो पीएम मोदी की फोटो लगाकर और शॉल ओढ़कर सोते हैं. उनके हर कार्यक्रम में कोई नेता चाहे कितना भी बड़ा हो. पीएम मोदी की फोटो लगा दुपट्टा ओढ़ना पड़ता है. यह उनकी मजबूरी है. वो किसे खुश कर रहे हैं.

डोटासरा व जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: बड़ी चौपड़ अनूठी सियासत का बना साक्षी, दीया कुमारी ने फहराया झंडा, कहा- संविधान पर हमें गर्व है

इनकी पार्टी के लोगों के कारनामे इतिहास में दर्ज : डोटासरा बोले, हमारा त्याग, तपस्या और बलिदान का इतिहास है. कांग्रेस की स्थापना ही देश को आजाद करवाने के लिए हुई. तब मदन राठौड़ की पार्टी वाले लोग और आरएसएस के लोग अंग्रेजों से मिले हुए थे. कैसे माफी मांगकर जेलों से बाहर आकर मुखबिरी का काम किया. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इसलिए मदन राठौड़ को सोच समझकर बोलना चाहिए. इनका एक ही एजेंडा है. काम मत करो. जनता का ध्यान भटकाओ.

कार्यकर्ता कह रहा है, मदन राठौड़ की नहीं चलती : डोटासरा ने कहा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि असली आजादी तो राम मंदिर की प्रतिष्ठा से मिली है. क्या भाजपा नेता उनके इस बयान से इत्तेफाक रखते हैं. अगर रखते हैं तो इससे बड़ी शर्म की कोई बात हो नहीं सकती. वे बोले, मदन राठौड़ के पास कोई काम नहीं है. पर्ची आती है. वो उतना ही काम करते हैं. भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मदन राठौड़ की चल नहीं रही. ऐसे में ऐसे बयानों के अलावा उनके पास कुछ बचता भी नहीं है.

जूली बोले हमारे नेताओं ने लड़ी आजादी की लड़ाई : बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराने के बाद टीकाराम जूली ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का है. सभी जाति, धर्म, अमीर-गरीब, सबको समान रूप से जगह दी गई है. यह इस देश की खूबसूरती है. 75 साल में हमारे नेताओं ने इस देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. देश के लिए कुर्बानी दी. आजाद होने के बाद देश को मजबूत संविधान दिया. इस संविधान की रक्षा करते हुए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कुर्बान हो गए. आज जिस प्रकार भाजपा संविधान पर हमले कर रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

भाजपा करती है संविधान बदलने की बात : जूली बोले, भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 पार की बात कही. संविधान को बदलने की बात कही. देश में जाति और धर्म के नाम पर लोगों में द्वेष फैल रहा है. जिसे खत्म करने की जरूरत है. प्यार, प्रेम, मोहब्बत और भाईचारा हमारा संदेश है. अमेरिका जैसे देश में महिलाओं और अश्वेतों को अधिकार मिलने में 131 साल लगे. इंग्लैंड जैसे देश में महिलाओं को अधिकार मिलने में 100 साल लगे. हमारे देश में जिस दिन संविधान लागू हुआ. उसी दिन सभी को बराबरी का हक मिला.

जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में झंडा फहराया गया. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया. इस मौके पर पार्टी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक प्रशांत शर्मा, सांसद कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे.

मोदी की फोटो लगा दुपट्टा ओढ़ना पड़ता है : कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नए-नवेले हैं. उन्हें पता नहीं है कि किस प्रकार से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए संघर्ष किया. पंडित जवाहरलाल नेहरू जेल गए. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना जीवन बलिदान किया. वे तो पीएम मोदी की फोटो लगाकर और शॉल ओढ़कर सोते हैं. उनके हर कार्यक्रम में कोई नेता चाहे कितना भी बड़ा हो. पीएम मोदी की फोटो लगा दुपट्टा ओढ़ना पड़ता है. यह उनकी मजबूरी है. वो किसे खुश कर रहे हैं.

डोटासरा व जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: बड़ी चौपड़ अनूठी सियासत का बना साक्षी, दीया कुमारी ने फहराया झंडा, कहा- संविधान पर हमें गर्व है

इनकी पार्टी के लोगों के कारनामे इतिहास में दर्ज : डोटासरा बोले, हमारा त्याग, तपस्या और बलिदान का इतिहास है. कांग्रेस की स्थापना ही देश को आजाद करवाने के लिए हुई. तब मदन राठौड़ की पार्टी वाले लोग और आरएसएस के लोग अंग्रेजों से मिले हुए थे. कैसे माफी मांगकर जेलों से बाहर आकर मुखबिरी का काम किया. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इसलिए मदन राठौड़ को सोच समझकर बोलना चाहिए. इनका एक ही एजेंडा है. काम मत करो. जनता का ध्यान भटकाओ.

कार्यकर्ता कह रहा है, मदन राठौड़ की नहीं चलती : डोटासरा ने कहा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि असली आजादी तो राम मंदिर की प्रतिष्ठा से मिली है. क्या भाजपा नेता उनके इस बयान से इत्तेफाक रखते हैं. अगर रखते हैं तो इससे बड़ी शर्म की कोई बात हो नहीं सकती. वे बोले, मदन राठौड़ के पास कोई काम नहीं है. पर्ची आती है. वो उतना ही काम करते हैं. भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मदन राठौड़ की चल नहीं रही. ऐसे में ऐसे बयानों के अलावा उनके पास कुछ बचता भी नहीं है.

जूली बोले हमारे नेताओं ने लड़ी आजादी की लड़ाई : बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराने के बाद टीकाराम जूली ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का है. सभी जाति, धर्म, अमीर-गरीब, सबको समान रूप से जगह दी गई है. यह इस देश की खूबसूरती है. 75 साल में हमारे नेताओं ने इस देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. देश के लिए कुर्बानी दी. आजाद होने के बाद देश को मजबूत संविधान दिया. इस संविधान की रक्षा करते हुए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कुर्बान हो गए. आज जिस प्रकार भाजपा संविधान पर हमले कर रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

भाजपा करती है संविधान बदलने की बात : जूली बोले, भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 पार की बात कही. संविधान को बदलने की बात कही. देश में जाति और धर्म के नाम पर लोगों में द्वेष फैल रहा है. जिसे खत्म करने की जरूरत है. प्यार, प्रेम, मोहब्बत और भाईचारा हमारा संदेश है. अमेरिका जैसे देश में महिलाओं और अश्वेतों को अधिकार मिलने में 131 साल लगे. इंग्लैंड जैसे देश में महिलाओं को अधिकार मिलने में 100 साल लगे. हमारे देश में जिस दिन संविधान लागू हुआ. उसी दिन सभी को बराबरी का हक मिला.

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.