झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh - MURDER IN RAMGARH

Woman murder during house robbery. रामगढ़ में घर में डकैती के दौरान महिला की हत्या हुई है. इतना ही नहीं अपराधियों ने घर में आग भी लगा दी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. ये पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.

Woman murder during house robbery in Ramgarh
रामगढ़ में डकैती के दौरान महिला की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 8:37 PM IST

रामगढ़ः जिला में थाना क्षेत्र के शहर के विद्यानगर मोहल्ले में डकैतों ने महिला की हत्या कर घर में आग लगा दी. जिसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई. इस घटना से पूरा मोहल्ला सकते में है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.

रामगढ़ में डकैती के दौरान हत्या (ETV Bharat)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना के विद्यानगर मोहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े असर्फी प्रसाद के घर तीन युवक पहुंचे. जब गृह स्वमिनी सुशीला देवी ने दरवाजा खोला तब चारों युवक उनके पैर छूकर ऊपर तल्ले में अंदर चले गए. इसके थोड़ी देर बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन युवकों को हड़बड़ी में घर से निकलता देखा. घर के नीचे का दरवाजा खुला हुआ था और पहले तल्ले से धुआं निकल रहा था.

मोहल्ले के लोगों ने जब घर के बाहर पहुंचे तो देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ था और ऊपर पूरा धुआं भरा हुआ था. स्थानीय किसी तरह दरवाजा और खिड़की तोड़कर अंदर आए और पानी छिड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद दमकल को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान देखा गया कि गृह स्वामिनी सुशीला देवी किचन में मृत अवस्था में गिरी हुई हैं. उनका शरीर खून से लथपथ था और अन्य कमरों का पूरा सामान बिखरा हुआ था.

घर में घुसे डकैतों ने महिला की हत्या कर दी और करीब आधे घंटे में ही घर के कोने-कोने की तलाशी ली और घर में रखा सोना, चांदी के जेवरात के साथ कीमती सामान ले गये. इतना ही नहीं उन्होंने कमरे में आग भी लगी. इसके साथ ही घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ को बुलाया गया. एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर पहुंचकर जांच की. इस तरह की वारदात रामगढ़ में पहली बार हुई है. जिसको लेकर रांची, हजारीबाग फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. हजारीबाग और रांची की डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने घर से वारदात वाली जगह से सैंपल जमा किये. हालांकि आग के कारण डॉग स्क्वायड की टीम को कोई सफलता नहीं मिली.

करीब 6 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पोस्टमार्टम हाउस ले गई. प्रथम दृष्टया पाया गया कि महिला की पीठ, हाथ, कंधा, छाती में नुकीली चाकू जैसे हथियार से वार किया हुआ था. इतना ही नहीं हत्यारों ने दरिंदगी दिखाते हुए महिला के हाथ की नसें भी काट दी. पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम डीसी द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जाना है. लेकिन पुलिस को अब तक हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार नहीं मिल पाया है.

मोहल्ले में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी आरोपी बड़ी तेजी से हत्या, डकैती और आगजनी की घटना को अंजाम देकर खुले मैदान की ओर भागते नजर आ रहे हैं. जिसमें तीन पुरुष और एक महिला हैं, सभी काफी दुबले पतले और लंबे हैं. एक महिला और एक पुरुष के कंधे पर बैग भी दिख रहा है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि घर से धुआं देखकर वे वहां पहुंचे तो देखा कि कमरे में काफी धुआं था. अंदर जाने में उन्हें काफी कठिनाई हो रही थी किसी तरह अंदर घुसकर खिड़की दरवाजे को खोला गया और पानी लाकर आग बुझाया गया. इसी दौरान किचन में मकान मालकिन गिरी हुई थी और काफी खून बह रहा था. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया. इससे पहले मोहल्ले के कुछ लोगों ने तीन पुरुष एक महिला को अंदर जाते देखा था और उन्हें हड़बड़ी में घर से बाहर निकलते हुए भी देखा था.

घटना के करीब 4 घंटे के बाद रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद से घटना के संबंध में जानकारी मांगी गई. इसपर उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना मिली थी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. डकैती के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसडीपीओ ने कहा कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में लूटः बंदूक की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर डकैती, लाखों के जेवरात और नकद लेकर हुए फरार - Loot in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इसे भी पढ़ें- पलामू में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Dies In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details