रामगढ़ः जिला में थाना क्षेत्र के शहर के विद्यानगर मोहल्ले में डकैतों ने महिला की हत्या कर घर में आग लगा दी. जिसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई. इस घटना से पूरा मोहल्ला सकते में है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना के विद्यानगर मोहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े असर्फी प्रसाद के घर तीन युवक पहुंचे. जब गृह स्वमिनी सुशीला देवी ने दरवाजा खोला तब चारों युवक उनके पैर छूकर ऊपर तल्ले में अंदर चले गए. इसके थोड़ी देर बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन युवकों को हड़बड़ी में घर से निकलता देखा. घर के नीचे का दरवाजा खुला हुआ था और पहले तल्ले से धुआं निकल रहा था.
मोहल्ले के लोगों ने जब घर के बाहर पहुंचे तो देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ था और ऊपर पूरा धुआं भरा हुआ था. स्थानीय किसी तरह दरवाजा और खिड़की तोड़कर अंदर आए और पानी छिड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद दमकल को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान देखा गया कि गृह स्वामिनी सुशीला देवी किचन में मृत अवस्था में गिरी हुई हैं. उनका शरीर खून से लथपथ था और अन्य कमरों का पूरा सामान बिखरा हुआ था.
घर में घुसे डकैतों ने महिला की हत्या कर दी और करीब आधे घंटे में ही घर के कोने-कोने की तलाशी ली और घर में रखा सोना, चांदी के जेवरात के साथ कीमती सामान ले गये. इतना ही नहीं उन्होंने कमरे में आग भी लगी. इसके साथ ही घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ को बुलाया गया. एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर पहुंचकर जांच की. इस तरह की वारदात रामगढ़ में पहली बार हुई है. जिसको लेकर रांची, हजारीबाग फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. हजारीबाग और रांची की डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने घर से वारदात वाली जगह से सैंपल जमा किये. हालांकि आग के कारण डॉग स्क्वायड की टीम को कोई सफलता नहीं मिली.
करीब 6 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पोस्टमार्टम हाउस ले गई. प्रथम दृष्टया पाया गया कि महिला की पीठ, हाथ, कंधा, छाती में नुकीली चाकू जैसे हथियार से वार किया हुआ था. इतना ही नहीं हत्यारों ने दरिंदगी दिखाते हुए महिला के हाथ की नसें भी काट दी. पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम डीसी द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जाना है. लेकिन पुलिस को अब तक हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार नहीं मिल पाया है.