रांची: धनबाद के बाघमारा में पुलिस पर पथराव करने वाले किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. आरोपी कहीं भी छुपे हो उन्हें खोजकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बाघमारा में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अतिरिक्त जवान भेजे गए बाघमारा
धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के बाबुडीह में हुए खूनी संघर्ष को रोकने गई पुलिस पर हमले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मामले को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहद गंभीर है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि हमले में शामिल किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने बताया कि धनबाद में रांची से पुलिस अफसरों को भेजा गया है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है. वे खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
आईजी-डीआईजी कर रहे हैं कैंप
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि धनबाद में आईजी और डीआईजी कैंप कर रहे हैं. जबकि झारखंड जगुआर की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया है. पुलिस की है कोशिश है की घटना में शामिल कोई भी अपराधी बच ना पाए. मामले में संलिप्त पाए जाने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिल टॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व से जुड़ा हुआ है. आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. दो दर्जन से अधिक बम और 100 राउंड से ज्यादा गोलियां चली. उपद्रवियों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कार्यालय तक फूंक दिया. 18 बाइक को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सहित पुलिस फोर्स जब मौके पर पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया, जिसमें पुरुषोत्तम सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए. पुरुषोत्तम सिंह कांड के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे. जहां उसके समर्थकों के द्वारा पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: धनबाद में बमबाजी, गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन में मिले जिंदा बम और हथियार
ये भी पढ़ें: धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प